नक्सलियों के खात्मे के लिए छत्तीसगढ़ में चलाया जा रहा ‘मिशन संकल्प’
‘मिशन संकल्प’ में भाग ले रहे हैं 24 हजार से अधिक सुरक्षा कर्मी, सीएम ने दी बधाई
राज्य डेस्क
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में चल रहे ’मिशन संकल्प’ के तहत सुरक्षा बलों ने बुधवार को नक्सलियों पर अब तक की सबसे बड़ी और निर्णायक कार्रवाई की है। कर्रेगुट्टा पहाड़ियों में हुए इस भीषण मुठभेड़ में अब तक 22 नक्सलियों को ढेर किए जाने की पुष्टि हुई है। इनमें से 18 शव घटनास्थल से बरामद कर लिए गए हैं, जबकि अन्य की तलाश अब भी जारी है। यह मुठभेड़ बीजापुर जिले की कर्रेगुट्टा पहाड़ियों और छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा के बीच उस समय शुरू हुई जब सुरक्षा बलों ने नक्सल मूवमेंट की स्पष्ट पुष्टि ड्रोन कैमरे से प्राप्त तस्वीरों के माध्यम से की। इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरते हुए चक्रव्यूह की तरह ’मिशन संकल्प’ प्रारंभ किया।
इस ’मिशन संकल्प’ ऑपरेशन में डीआरजी, कोबरा, एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त टुकड़ियाँ शामिल हैं, जो सोलह दिनों से लगातार नक्सलियों के गढ़ में घुसकर कार्रवाई कर रही हैं। लगभग 24 हजार जवान इस विशाल ऑपरेशन में लगे हुए हैं। केंद्र और राज्य स्तर के शीर्ष अधिकारी स्वयं ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह स्वयं दिल्ली से ’मिशन संकल्प’ पर नजर बनाए हुए हैं, वहीं एडीजी (नक्सल ऑप्स) विवेकानंद सिन्हा, सीआरपीएफ आईजी राकेश अग्रवाल और बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदरराज लगातार फील्ड की रिपोर्ट्स ले रहे हैं। सुंदरराज ने पुष्टि करते हुए कहा कि ऑपरेशन में बड़ी सफलता की उम्मीद पहले से थी और जवानों ने अपने साहस से यह कर दिखाया।
यह भी पढें: आयरन डोम करेगा भारत की अभेद्य वायु सुरक्षा

कर्रेगुट्टा बना मिशन संकल्प का फोकस एरिया
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी ’मिशन संकल्प’ की पुष्टि करते हुए कहा कि कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों और सीमाई इलाकों में चल रहे इस अभियान में अब तक 22 से अधिक नक्सली मारे जा चुके हैं। मुख्यमंत्री के मुताबिक ऑपरेशन 21 अप्रैल से प्रारंभ हुआ था और इसमें अब तक ऐतिहासिक सफलता मिली है। वहीं, सुरक्षा बलों के आला अधिकारियों का कहना है कि यह मुठभेड़ अभी थमी नहीं है। नक्सलियों की संख्या और भी अधिक हो सकती है, जो अब भी जंगल में छिपे हो सकते हैं। उन्हें घेरने और पकड़ने का प्रयास निरंतर जारी है।
नक्सलियों को नहीं बचने देंगे-मुख्यमंत्री
छत्तीसगढ़ सरकार ने मार्च 2026 तक राज्य को नक्सलमुक्त करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए रणनीतिक रूप से तैयार ’मिशन संकल्प’ ऑपरेशन को उसी दिशा में बढ़ाया गया है। पिछले कुछ वर्षों में जहां नक्सलियों के गढ़ सीमित हो गए हैं, वहीं कर्रेगुट्टा जैसे इलाकों में उनकी अंतिम मौजूदगी अब समाप्ति की ओर बढ़ रही है। इस अभियान में ड्रोन, नाइट विजन डिवाइस और सैटेलाइट निगरानी जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है, जिससे नक्सलियों की गतिविधियों को पहले ही भांपकर सुरक्षाबलों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया। इस सुनियोजित रणनीति से नक्सलियों को बचकर निकलना लगभग असंभव बना दिया गया है।
यह भी पढें: ऑपरेशन सिंदूर : भारत का पाक पर एअर स्ट्राइक
बस्तर रेंज में सुरक्षा बलों की मजबूत पकड़
बस्तर क्षेत्र के आइजी सुंदरराज ने कहा कि बस्तर की सुरक्षा और शांति बहाल करना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ’मिशन संकल्प’ के दौरान सभी सुरक्षा बल सुरक्षित हैं और किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ’मिशन संकल्प’ अब भी जारी है और जब तक इलाके को पूरी तरह से नक्सलमुक्त नहीं किया जाता, अभियान नहीं रोका जाएगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों का मनोबल अत्यंत ऊंचा है और इस बार नक्सलियों को करारा जवाब मिला है।

हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डल और जनपद मुख्यालयों पर भी हमें संवाददाता की आवश्यकता है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310
यह भी पढें: ट्रेंडिंग न्यूज़ : आज की ताजा खबरें
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
