Saturday, June 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशNational News :(अपडेट) सेना ने लद्दाख में बदला कमांडर, मेनन ने चार्ज...

National News :(अपडेट) सेना ने लद्दाख में बदला कमांडर, मेनन ने चार्ज लिया

नई दिल्ली (हि.स.)। चीन के साथ सात दौर की कॉर्प कमांडर स्तरीय वार्ता करने वाले सेना की 14वीं कॉर्प के लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह अब देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी की कमान संभालेंगे। उनकी जगह नई दिल्ली स्थित सेना मुख्यालय से आये लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन ने मंगलवार को जनरल हरिंदर सिंह से चार्ज ले लिया। जनरल मेनन भी भारत-चीन के साथ पिछली दो बैठकों में सेना मुख्यालय के प्रतिनिधि के रूप में हिस्सा ले चुके हैं। अब आगे से चीन के साथ होने वाली वार्ता में भारत का नेतृत्व जनरल मेनन ही करेंगे। ​​ लेह स्थित 14वीं ​‘फायर एंड फ्यूरी ​कॉर्प​’ में ​कोर कमांडर का कार्यकाल एक साल होता है​।​ यही वजह है कि एक साल का कार्यकाल पूरा ​होने के बाद हरिंदर सिंह ​को ​देहरादून स्थित ​​भारतीय सैन्य अकादमी​ में कमांडेंट के तौर पर ​भेज दिया गया है। ​जनरल ऑफिसर का भारतीय सेना में विशिष्ट कैरियर और कई महत्वपूर्ण नियुक्तियों का कार्यकाल रहा है​​। ​हरिंदर सिंह ने पिछले साल अक्टूबर में ​यहां ​का कार्यभार संभाला था​​।​ ​​उनके कार्यकाल के पिछले पांच ​माह ​चीन से तनातनी में गुजरे हैं​​​​।​ एलएसी पर ​चीन से गतिरोध कम करने के लिए चीन से ​अब तक हुईं सात दौर की सैन्य वार्ताओं में भारत का नेतृत्व हरिंदर सिंह ​ने ​ही ​किया​।​ इन सभी बैठकों में उन्होंने चीन की ओर से दक्षिण शिंजियांग के मेजर जनरल लिन लिउ से वार्ता की। इन वार्ताओं में तमाम मुद्दों पर चीन की ओर से सहमति भी जताई गई लेकिन जमीनी हालात जस के तस ही रहे​​। ​चीन के साथ छठवीं और सातवीं दौर की वार्ता में सेना मुख्यालय प्रतिनिधि के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन भी शामिल हुए। ​इन दोनों ​वार्ता​ओं में चीन ​की तरफ से ​​​जनरल ली शी झोंग ​ने हिस्सा लिया​।​ ​जनरल झोंग​ ​​और भारतीय जनरल मेनन के बीच अच्छा तालमेल माना जाता है। दोनों सैन्य अधिकारियों ने नवम्बर 2018 में अरुणाचल प्रदेश-तिब्बत सीमा पर भारत और चीन के बीच बुम ला में पहली मेजर जनरल स्तर की वार्ता का नेतृत्व ​​किया। उस समय वह असम मुख्यालय वाले 71 इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) थे। तभी से जनरल पीजीके मेनन चीनियों से निपटने में विशेषज्ञ माने जाते हैं। जनरल मेनन सीधे सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को रिपोर्ट करते हैं। ​अब आगे से चीन के साथ होने वाली वार्ता में भारत का नेतृत्व जनरल मेनन ही करेंगे।


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular