मुर्शिदाबाद में आज फिर भड़की हिंसा, BSF पर फायरिंग
मुर्शिदाबाद हिंसा में घरों और मंदिरों में हुई तोड़फोड़, 150 गिरफ्तार
गृह मंत्रालय की चेतावनीः अन्य जिलों में भी हो सकती है मुर्शिदाबाद जैसी हिंसा
राज्य डेस्क
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के बाद से तनाव की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन द्वारा हिंसाग्रस्त इलाकों में शांति कायम करने की कोशिशों के बीच रविवार सुबह जिले के धुलियान इलाके में उपद्रवियों द्वारा फिर फायरिंग की खबर है। बताया जा रहा है कि बीएसएफ टीम को निशाना बनाकर फायरिंग की गई। इसमें दो बच्चों के घायल होने की खबर है। हिंसाग्रस्त अन्य इलाकों से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
जिला प्रशासन कर रहा शांति समितियों की बैठक
इधर, मुर्शिदाबाद में कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर शनिवार रात से ही जिले के हिंसाग्रस्त व संवेदनशील कई इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती कर दी गई है। उन्होंने पूरी रात सूती और शमसेरगंज थाना क्षेत्रों में गश्त की। पुलिस भी गांवों का भी दौरा कर रही है। हिंसा के सिलसिले में मुर्शिदाबाद जिले के विभिन्न हिस्सों से अब तक 150 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिला प्रशासन सभी संगठनों के साथ आज सूती में शांति बैठक भी आयोजित करेगा। राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार भी शनिवार रात से मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर हैं।

यह भी पढें: काशी गैंगरेपःसेक्स रैकेट का खौफनाक चेहरा उजागर
अधिकारी कर रहे लगातार बैठक
मुर्शिदाबाद में शांति बहाली के लिए डीजीपी जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं। उन्होंने खुद कुछ हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में घूमकर स्थिति का जायजा लिया है। शनिवार को उन्होंने सख्त संदेश देते हुए कहा था कि किसी भी तरह की हिंसा व गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति सड़क पर उतरकर कानून अपने हाथ में न लें। बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक करनी सिंह शेखावत भी हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद के दौरे पर हैं। उन्होंने हिंसाग्रस्त इलाकों में बीएसएफ की तैनाती का जायजा लिया।
हिंसा में गई तीन लोगों की जान
मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ संशोधन कानून के विरोध में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई थी। 15 पुलिसकर्मियों समेत 17 लोग घायल भी हुए हैं। कलकत्ता हाई कोर्ट ने शनिवार को मुर्शिदाबाद के हिंसाग्रस्त इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती का निर्देश दिया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के शमशेरगंज थाना क्षेत्र के जाफराबाद में शुक्रवार को उपद्रवियों ने एक 72 वर्षीय बुजुर्ग और उनके 40 वर्षीय बेटे को घर से खींचकर धारदार चाकू से बेरहमी से हत्या कर दी थी।

यह भी पढें: जॉर्जिया में ऐतिहासिक कदमः हिंदूफोबिया बिल से निपटने की तैयारी
उपद्रवियों ने घरों में की थी तोड़फोड़
उपद्रवियों ने घर में भी जमकर तोडफ़ोड़ की। मृतकों की पहचान हरोगोविंद दास (72) और पुत्र चंदन दास (40) के रूप में हुई। दोनों के शरीर पर कई जगहों पर जख्म के निशान थे। इसके अलावा सूती के साजू चौराहे पर शुक्रवार शाम हिंसा के दौरान कथित रूप से पुलिस की गोली से घायल 17 वर्षीय एक किशोर की शनिवार को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके अलावा धुलियान इलाके में शुक्रवार को हिंसा के दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
हिंसा से मुर्शिदाबाद का है पुराना नाता
मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद जिला बांग्लादेश की सीमा से सटा हुआ है। जिले में मुस्लिमों की आबादी करीब 70 प्रतिशत है। यह बंगाल में सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाला जिला है। मुर्शिदाबाद में पहले भी हिंसा होती रही है। इससे पहले सीएए के खिलाफ भी मुर्शिदाबाद में हिंसा हुई थी। मुर्शिदाबाद से आतंकियों की भी गिरफ्तारी होती रही है।

केंद्रीय गृह सचिव ने की मुख्य सचिव व डीजीपी से बात
इस बीच पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सांप्रदायिक हिंसा की खबरों के मद्देनजर केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने शनिवार को राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से बात की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए गृह सचिव ने राज्य प्रशासन को अन्य संवेदनशील जिलों पर भी कड़ी नजर रखने और जल्द से जल्द सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त कदम उठाने की सलाह दी।
यह भी पढें: वक्फ संशोधन अधिनियम पर बवाल, खौफनाक हिंसा से सहमा मुर्शिदाबाद
बीएसएफ के 300 जवान तैनात
गृह सचिव ने कहा कि मुर्शिदाबाद में स्थानीय रूप से उपलब्ध लगभग 300 सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कर्मियों के अलावा, राज्य सरकार के अनुरोध पर अतिरिक्त पांच कंपनियां तैनात की गई हैं। उन्होंने कहा कि “केंद्र भी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और राज्य को जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त जनशक्ति की तैनाती सहित हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।“

डीजीपी ने बयां की तनाव की स्थिति
पश्चिम बंगाल के डीजीपी ने बताया कि स्थिति तनावपूर्ण है, लेकिन काबू में है और इस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। डीजीपी ने आगे बताया कि वे स्थानीय स्तर पर तैनात बीएसएफ की सहायता ले रहे हैं और 150 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस बीच, कलकत्ता उच्च न्यायालय की एक विशेष पीठ ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान मुर्शिदाबाद में व्यापक हिंसा के मद्देनजर शनिवार को “तत्काल“ केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया। इस हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढें: ओला का क्रांतिकारी स्वदेशी एआई मॉडल ‘कृत्रिम’ तैयार
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com