सोशल मीडिया पर लिखा-जितनी किसी की उम्र नहीं, उतनी मेरी गर्लफ्रेंड
मथुरा लव जिहाद के आरोपी ने लिखा – 50 लड़कियों को फंसाने का था टारगेट, दो साल में 23 ही फंसा पाया
प्रादेशिक डेस्क
मथुरा (उप्र)। जिले में लव जिहाद का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने न सिर्फ समाज को झकझोर दिया है बल्कि पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं। भरतपुर गेट निवासी इमरान नामक युवक ने न सिर्फ 23 हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाया, बल्कि उनका शोषण कर सोशल मीडिया पर उनका अपमान भी किया। इस खतरनाक साजिश का खुलासा तब हुआ, जब उसने बकरीद पर भी सांप्रदायिक टिप्पणी कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की।
लव जिहाद के आरोपी इमरान के सोशल मीडिया स्टेटस ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए। उसने लिखा-‘कुछ लोगों की उतनी उम्र नहीं होगी, जितनी मेरी गर्लफ्रेंड बन चुकी हैं। दो साल में 23 गर्लफ्रेंड, टारगेट 50 का था।’ मथुरा लव जिहाद की यह कबूलनामा वीडियो के साथ वायरल हुआ, जिसमें वह अलग-अलग लड़कियों के साथ निजी पलों में दिखाई देता है।
अश्लील वीडियो और धर्म परिवर्तन का दबाव
लव जिहाद का आरोपी इमरान हिंदू लड़कियों को पहले ऑटो में मुफ्त सवारी देता था। फिर मोबाइल नंबरों का लेन-देन, चैटिंग, मुलाकातें और अंततः निजी पलों की रिकॉर्डिंग तक का खेल चलता था। जिन लड़कियों ने विरोध किया, उन्हें वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि वीडियो में दिख रही एक लड़की की मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी थी। यानी वह हिंदू थी और शादी जैसे प्रतीक दिखाकर वीडियो रिकॉर्ड किया गया था।
यह भी पढ़ें: साइबर फ्रॉड : नि:संतान महिलाओं को प्रेग्नेंट करो, पाओ 5 लाख!
सोशल मीडिया पर दी गई आपत्तिजनक धमकियां
मथुरा लव जिहाद का आरोपी सिर्फ प्रेमजाल में फंसाकर ब्लैकमेल ही नहीं करता था, बल्कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले वीडियो भी पोस्ट करता था। बकरीद के दिन उसने पोस्ट किया ‘जिसे कुर्बानी के खून से दिक्कत है, वह घर से न निकले।’ इस पोस्ट में लाल पानी बहती सड़क और महिला को मीट काटते दिखाया गया था, जो हिंसक धार्मिक प्रदर्शन का संकेत देता था।
हिंदू संगठनों ने जताई नाराजगी
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े धर्म जागरण संघ और अन्य हिंदू संगठनों ने लव जिहाद के इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया और थाना कोतवाली में आरोपी इमरान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। धर्म जागरण संघ के विष्णु चौहान ने तहरीर में कहा कि आरोपी न सिर्फ धार्मिक भावनाएं आहत कर रहा है, बल्कि सुनियोजित तरीके से हिंदू लड़कियों को फंसा रहा है।
यह भी पढ़ें: राजा रघुवंशी हत्याकांड : फूट-फूट कर रोती मिली सोनम

पुलिस ने किया गिरफ्तार, जांच में जुटी
मथुरा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की और लव जिहाद के आरोपी इमरान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सीओ सिटी भूषण वर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणियों और ब्लैकमेलिंग की जानकारी मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ में यह भी स्पष्ट हुआ कि वह हिंदू नाम से परिचय देता था और छात्राओं को टारगेट करता था।
लोगों में गुस्सा, सख्त कार्रवाई की मांग
मथुरा लव जिहाद के इस मामले के सामने आने के बाद लोगों में भारी नाराजगी है। सोशल मीडिया पर ‘#JusticeForVictims’ ट्रेंड कर रहा है। कई लोगों ने इस मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में कोई और इस तरह समाज और धर्म के खिलाफ षड्यंत्र न कर सके। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि इमरान खुद को ’राज’, ’दीपक’, ’अमन’ जैसे नामों से लड़कियों से मिलवाता था। स्कूल-ऑटो के बहाने लड़कियों को टारगेट करता, फिर चुपचाप वीडियो बनाता और बाद में धमकाता था। यह पूरी प्रक्रिया न केवल आपराधिक है बल्कि सामाजिक ताने-बाने को भी तोड़ने वाली है।
न्याय व्यवस्था की अग्निपरीक्षा
मथुरा लव जिहाद जैसे मामलों से न सिर्फ पीड़ितों का मानसिक और सामाजिक जीवन प्रभावित होता है, बल्कि समाज में अविश्वास का वातावरण भी बनता है। यह एक बार फिर दर्शाता है कि साइबर स्पेस और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के नाम पर होने वाले अपराधों पर कठोर कानून और सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है। इस खबर ने चेतावनी दी है कि प्रेमजाल के नाम पर चल रही साजिशें अब सोशल मीडिया से निकलकर सार्वजनिक सुरक्षा का मुद्दा बन चुकी हैं। समाज को सजग रहने और प्रशासन को सतर्क रहने की जरूरत है, वरना ‘23’ की गिनती ‘50’ तक पहुंचने में देर नहीं लगेगी।

यह भी पढ़ें: सनसनीखेज खुलासा : पत्नी ने ही कराई राजा रघुवंशी की हत्या!
