मुख्य अतिथि रहे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला प्रवक्ता महबूब अहमद
संवाददाता
गोंडा। एम ए पब्लिक स्कूल में एक गरिमामय समारोह के दौरान छात्रों को वार्षिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए अंकपत्र, प्रमाणपत्र, ट्रॉफी और मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में छात्रों के चेहरों पर आत्मविश्वास और प्रसन्नता साफ दिखाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद सईद ने की, जबकि संचालन का उत्तरदायित्व विद्यालय की प्रधानाचार्या निशा खान ने निभाया।
एम ए पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाएं गुलअफशा सिद्दीकी, सना खान, रौनक फातिमा, वर्षा पाण्डेय, तबस्सुम खान, तंजीम फातिमा और मंतशा भी उपस्थित रहीं और उन्होंने बच्चों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला प्रवक्ता एडवोकेट महबूब अहमद थे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में शाहबाज खान (एम.आर.), रिज़वान अहमद (एम.आर.), नूरआलम (एम.ए. मेडिकल स्टोर के स्वामी), वसीम खान (परफेक्ट स्टील ओनर) और नसीम अंसारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

यह भी पढें: Gonda News : मेडिकल स्टोर पर गंभीर कमियां, नोटिस जारी
एम ए पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महबूब अहमद ने अपने संबोधन में छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ’बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार देना आवश्यक है। ऐसी ही सम्मानों से उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है और वे आगे बढ़ने की प्रेरणा पाते हैं।’ उन्होंने विद्यालय परिवार की सराहना की कि वह शिक्षा के साथ-साथ ऐसे आयोजनों के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास पर भी ध्यान दे रहा है।
विद्यालय प्रबंधक मोहम्मद सईद ने एम ए पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में आए हुए सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यालय का उद्देश्य सिर्फ शिक्षण नहीं, बल्कि छात्रों को एक अच्छा नागरिक बनाना है। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और अभिभावकों को धन्यवाद दिया। समारोह के अंत में बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिससे पूरे माहौल में उत्सव जैसा उल्लास भर गया।

पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
