Tuesday, January 13, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडालिव इन मर्डरः थप्पड़ से बौखलाए आशिक ने गर्लफ्रेंड का गला घोटा

लिव इन मर्डरः थप्पड़ से बौखलाए आशिक ने गर्लफ्रेंड का गला घोटा

लुधियाना पुलिस ने लिव इन मर्डर का खुलासा करके आरोपी को गोंडा से दबोचा

पहली शादी की बात छिपाने से आहत होकर प्रेमी ने दिया लिव इन मर्डर को अंजाम

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र से पंजाब पुलिस ने रविवार को एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने लिव इन मर्डर को अंजाम देकर घर भाग आया था। इस युवक ने अपनी प्रेमिका को सिर्फ इस बात पर मौत के घाट उतार दिया कि आपसी विवाद में उसने युवक पर थप्पड़ चला दिया था। इस हत्या के बाद युवक फरार हो गया, लेकिन पंजाब पुलिस ने उसे गोंडा जिले से गिरफ्तार कर लिया।

लिव इन मर्डर में पुलिस की सटीक कार्रवाई
गोंडा जिले के धानेपुर क्षेत्र के ख्वाजाजोत गांव निवासी सुनील पंजाब के लुधियाना शहर में मजदूरी के सिलसिले में गया था, जहां उसकी मुलाकात राधिका (20) से हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और वे फतेहगंज इलाके में किराये के मकान में लिव इन रिलेशन में रहने लगे।

लेकिन जैसे-जैसे समय बीता, रिश्ते में तनाव और विवाद बढ़ने लगे। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, आठ जून की रात को किसी बात पर दोनों में तीखी बहस हुई, जो मारपीट में बदल गई। राधिका ने सुनील को थप्पड़ मार दिया, जिससे वह बौखला गया। इसके बाद उसने लिव इन मर्डर की इस वारदात को अंजाम दिया।

राधिका ने सुनील से छिपाई थी पहली शादी की बात
पुलिस जांच में सामने आया है कि राधिका पहले से शादीशुदा थी, लेकिन उसने यह बात सुनील से छुपाई थी। दो दिन पहले सुनील को जब राधिका के अतीत की जानकारी मिली, तो दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इसी झगड़े में सुनील ने राधिका की हत्या कर दी।

सुनील और राधिका दोनों एक पैकिंग फैक्ट्री में काम करते थे। 4 दिन पहले ही वे फतेहगंज के इस किराए के मकान में शिफ्ट हुए थे। राधिका की बहन आशा ने बताया कि सुनील का परिवार इस शादी के खिलाफ था, इसलिए दोनों ने मंदिर में जाकर शादी की थी। बाद में परिवार मान गया था और वे कोर्ट मैरिज की तैयारी कर रहे थे।

यह भी पढें: युवक को जिंदा जलाना पड़ा भारी, मिली उम्रकैद

गला घोंटकर की गई हत्या, हाथ-पांव बांधे गए
लिव इन मर्डर के इस मामले में जो विवरण सामने आए हैं, वे रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं। पुलिस के अनुसार, सुनील ने राधिका के हाथ-पांव बांध दिए और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। राधिका के भाई राहुल ने लुधियाना पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और आरोपी की तलाश शुरू की गई।

ट्रेन से भागकर गोंडा पहुंचा, वहीं से पकड़ा गया
हत्या को अंजाम देने के बाद सुनील ट्रेन से दिल्ली और फिर वहां से गोंडा लौट आया। लिव इन मर्डर केस की जांच कर रही लुधियाना पुलिस की टीम एसएचओ आदित्य शर्मा की अगुवाई में रविवार को गोंडा पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। टीम में एएसआई सुलखान सिंह, और कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह शामिल थे।

यह भी पढें: यात्रा से पहले पढ़ लें ये खबर! एयर इंडिया की दर्जनों अंतरराष्ट्रीय उड़ानें हुईं रद्द

लुधियाना में लिव इन मर्डर केस की जांच करती पुलिस
लुधियाना में लिव इन मर्डर केस की जांच करती पुलिस

प्रेमिका थी पहले से शादीशुदा, रिश्ता था तनावपूर्ण
लिव इन मर्डर के इस केस में एक और चौंकाने वाला पहलू सामने आया है। राधिका पहले से शादीशुदा थी, लेकिन पति से मतभेद होने पर वह उससे अलग हो गई थी। इसके बाद उसकी नजदीकियां सुनील से बढ़ीं और वे साथ रहने लगे।

शुरुआती दिनों में सब ठीक रहा, लेकिन बाद में रिश्ते में कड़वाहट बढ़ती गई, जो अंततः हत्या की वजह बनी। पुलिस का कहना है कि सुनील को कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पंजाब लाया जाएगा। आरोपी पर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रिश्तों में बढ़ता हिंसक झुकाव और लिव इन मर्डर की त्रासदी
यह मामला न केवल लिव इन मर्डर जैसी घटना की भयावहता को दर्शाता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे रिश्तों में आक्रोश और असहनशीलता जानलेवा रूप ले सकती है। महज एक थप्पड़ पर प्रेमिका की हत्या कर देना यह बताता है कि समाज में भावनात्मक नियंत्रण की कितनी कमी है।

यह जरूरी है कि लिव इन मर्डर जैसे मामलों पर गंभीरता से विचार किया जाए और मानसिक स्वास्थ्य, पारिवारिक संवाद व रिश्तों को संभालने की संस्कृति को बढ़ावा दिया जाए। कानून अपना काम करेगा, लेकिन समाज को भी जिम्मेदारी निभानी होगी।

यह भी पढें: DM को झूठी रिपोर्ट भेजकर निरस्त कराया गया ‘कोंडर’ का कार्यक्रम

RELATED ARTICLES

Most Popular