Kanpur News : किसानों को समय से हो भुगतान, बिना देरी राइस मिल पहुंचे धान : मंडलायुक्त
– किसान को फोन कर मंडलायुक्त ने भुगतान की ली जानकारी
कानपुर (हि.स.)। सरकार की प्राथमिकता है कि किसानों से धान की खरीद एमएसपी पर हो। इसके लिए सरकार ने प्रत्येक जिले में दर्जनों धान खरीद केंद्र स्थापित किए हैं। किसान को समय से भुगतान किया जाये, इसके लिए धान खरीद के अगले ही दिन राइस मिल को भेजा दिया जाये। यह बातें गुरुवार को मंडलायुक्त डा. राजशेखर ने कही।
धान की खरीद पर किसानों की स्थिति को जानने के लिए गुरुवार को मंडलायुक्त डा. राजशेखर ने नौबस्ता स्थित धान क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण किया और धान खरीद की स्थिति की समीक्षा भी की। मंडलायुक्त ने केन्द्र पर मौजूद पांच-छह किसानों से बातचीत की और धान खरीद की व्यवस्था और समस्याओं के बारे में उनकी प्रतिक्रिया ली। क्रय केंद्र प्रभारी ने आयुक्त को बताया कि प्रतिदिन औसतन 400 से 500 क्विंटल धान किसानों से खरीदा जा रहा है। भुगतान तीन से चार दिनों के भीतर किया जाता है। लेकिन छुट्टियों या त्योहारों के मामले में, भुगतान में एक या दो दिन की देरी हो जाती है। इस पर मंडलायुक्त ने किसान आशीष द्विवेदी से उनके मोबाइल नंबर पर बात की जिन्होंने 26 नवंबर 2020 को इस केंद्र में धान बेचा था। पुष्टि करने पर उन्होंने बताया कि उन्हें समय से भुगतान उनके खाते में मिला है। मंडलायुक्त ने प्रभारी और एडीएम एफआर से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि खरीदे गए धान को उसी दिन या अगले दिन तक राइस मिलों में पहुंचाया जाए, ताकि किसी भी तरह के भुगतान में देरी से बचा जा सके।