जेईई मेन रिजल्ट 2025 के इंतजार में छात्र

जेईई मेन 2025 रिजल्ट की तारीख पर बढ़ी बेचैनी

17 अप्रैल को जारी हो सकता है जेईई मेन 2025 रिजल्ट

जेईई मेन 2025 रिजल्ट के साथ रैंक लिस्ट भी होगी जारी

जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 23 अप्रैल से शुरू, परीक्षा 18 मई को

राज्य डेस्क

पटना। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2025 सेशन टू की परीक्षा 7 अप्रैल को दो पालियों में आयोजित की जाएगी, जिसके बाद पेपर-2 की परीक्षा 9 अप्रैल को होगी। परीक्षा प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही लाखों छात्रों की निगाहें अब जेईई मेन 2025 रिजल्ट पर टिक गई हैं। परिणाम 17 अप्रैल को वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किए जाने की संभावना है। जेईई मेन 2025 रिजल्ट को लेकर छात्रों की बेचैनी अब चरम पर है। एनटीए की ओर से जेईई मेन 2025 की प्रोविजनल आंसर की पहले ही जारी की जा चुकी है, जिस पर अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी गई थीं। प्राप्त आपत्तियों के मूल्यांकन के बाद अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर ही जेईई मेन रिजल्ट तैयार किया जा रहा है। इस रिजल्ट के साथ ही अखिल भारतीय रैंकिंग लिस्ट भी जारी की जाएगी।
जेईई मेन रिजल्ट के आधार पर टॉप 2.50 लाख छात्र जेईई एडवांस्ड 2025 में शामिल होने के लिए पात्र होंगे। यह परीक्षा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में प्रवेश के लिए सबसे महत्वपूर्ण चरण मानी जाती है। इसके अलावा जेईई मेन स्कोर के जरिए एनआईटी, आईआईआईटी, जीएफटीआई समेत देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में भी दाखिला लिया जा सकता है।
जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए 23 अप्रैल से होगा रजिस्ट्रेशन
जेईई मेन रिजल्ट जारी होने के कुछ ही दिनों बाद जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 अप्रैल से शुरू की जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि दो मई तय की गई है, जबकि परीक्षा शुल्क जमा करने की डेडलाइन पांच मई रखी गई है। अभ्यर्थी https://jeeadv.ac पद पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। प्रवेश पत्र 11 मई को वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। इस बार परीक्षा का आयोजन आईआईटी कानपुर द्वारा किया जा रहा है। जेईई एडवांस्ड परीक्षा 18 मई 2025 को आयोजित होगी, जिसमें दो पेपर होंगे। पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक जबकि पेपर 2 दोपहर 2ः30 बजे से शाम 5ः30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढें: वक्फ कानून पर झारखंड में बवाल, राज्य सरकार का रुख आक्रामक

शुल्क और दस्तावेज की रहेंगी विशेष शर्तें
परीक्षा शुल्क की बात करें तो एससी, एसटी, पीडब्लूडी और महिला अभ्यर्थियों को 1600 का शुल्क देना होगा जबकि सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए 3200 निर्धारित है। परीक्षा के दिन सभी परीक्षार्थियों को वैध फोटो पहचान पत्र के साथ प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से ले जाना होगा। प्रवेश पत्र के बिना किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
छात्रों में असमंजस, लेकिन तैयारियां पूरी
रिजल्ट की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, छात्र सोशल मीडिया और ऑफिशियल वेबसाइट पर लगातार अपडेट देख रहे हैं। बड़ी संख्या में छात्रों ने कोचिंग सेंटरों और गाइडों से संभावित कटऑफ और रैंक की जानकारी लेनी शुरू कर दी है। हालांकि एनटीए की ओर से किसी प्रकार की आधिकारिक कटऑफ अभी तक घोषित नहीं की गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार परीक्षा का स्तर अपेक्षाकृत कठिन था, जिससे टॉप रैंक लाने वालों की संख्या सीमित हो सकती है। एनटीए का यह भी कहना है कि छात्रों को रिजल्ट और रैंकिंग में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर प्रोसेस को डिजिटाइज किया गया है।

यह भी पढें: वक्फ कानून पर झारखंड में बवाल, राज्य सरकार का रुख आक्रामक

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com

error: Content is protected !!