71

IPS अधिकारी को बेटी के अपराध की सजा

डीजीपी रामचंद्र राव अनिवार्य छुट्टी पर भेजे गए

राज्य डेस्क

बेंगलुरु। कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव की सोने की तस्करी मामले में संलिप्तता के बाद उनके सौतेले पिता और डीजीपी रामचंद्र राव पर भी कार्रवाई की गई है। अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी दी कि उन्हें अनिवार्य छुट्टी पर भेज दिया गया है। वर्तमान में राव कर्नाटक स्टेट पुलिस हाउसिंग एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन में मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। सोने की तस्करी के इस मामले का खुलासा 3 मार्च को तब हुआ जब दुबई से लौटने पर केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रान्या राव के पास से 12.56 करोड़ रुपये मूल्य की सोने की बिस्किट बरामद की गई। इसके बाद उनके आवास पर छापेमारी की गई, जहां से 2.06 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए।
इस मामले की जांच अब राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई संयुक्त रूप से कर रही हैं। डीआरआई ने अदालत को बताया कि कर्नाटक पुलिस प्रोटोकॉल अधिकारी को भी इस गिरोह में शामिल किया गया था। एजेंसी ने यह भी खुलासा किया कि रान्या राव ने इस साल जनवरी से अब तक 27 बार दुबई की यात्रा की थी। डीआरआई ने अदालत को बताया कि सोने की तस्करी में संगठित गिरोह की संलिप्तता, सुरक्षा नियमों को दरकिनार करने के लिए राज्य पुलिस प्रोटोकॉल अधिकारी के इस्तेमाल और अवैध धन लेनदेन के साक्ष्य मिले हैं। इन दलीलों के आधार पर अदालत ने शुक्रवार को रान्या राव की जमानत याचिका खारिज कर दी।

यह भी पढें : इस वर्ष एक और वर्ल्ड कप जीत सकती है भारतीय टीम!

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!