Tuesday, January 13, 2026
Homeराष्ट्रीयHoneymoon पर मेघालय गई सोनम को बदमाश उठा ले गए बांग्लादेश?

Honeymoon पर मेघालय गई सोनम को बदमाश उठा ले गए बांग्लादेश?

राजा की बेरहमी से हत्या, सोनम लापता, उठे Bangladesh लिंक के सवाल

सोनम का सुराग नहीं, राजा को मार डाला गया! Indore Couple News ने हिला दिया देश

नेशनल डेस्क

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी नवविवाहित राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम की हनीमून ट्रिप कैसे मर्डर मिस्ट्री में बदल गई, इस पर अब पूरे देश की नजर है। 11 मई को शादी और 20 मई को हनीमून के लिए निकले कपल की कहानी अब Indore Couple News के नाम से चर्चा में है। राजा की हत्या हो चुकी है और सोनम अब भी लापता है। घटनाक्रम में बांग्लादेश कनेक्शन की आशंका ने मामले को और रहस्यमयी बना दिया है।

शादी से मातम तक: 21 दिन में Indore Couple News का दर्दनाक सफर
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शादी 11 मई को सोनम से हुई थी। आठ दिन बाद दोनों गुवाहाटी होते हुए शिलांग के डबल डेकर रूट पर घूमने पहुंचे। लेकिन 23 मई की दोपहर को उनके तीनों मोबाइल बंद हो गए। 24 मई से दोनों लापता हो गए और 2 जून को राजा की लाश 150 फीट गहरी खाई से बरामद हुई। सोनम का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

Indore Couple News में खुलासे पर खुलासा: PM रिपोर्ट में मर्डर कन्फर्म
शिलांग के एसपी विवेक सिम के अनुसार, राजा के शरीर पर धारदार हथियार से वार किए गए थे। शव की स्थिति से यह स्पष्ट हुआ कि हत्या करने के बाद लाश को गहरी खाई में फेंका गया था। हत्या में उपयोग किया गया हथियार लकड़ी काटने वाला औजार है, जो नया प्रतीत होता है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Honeymoon पर मेघालय गई सोनम को बदमाश उठा ले गए बांग्लादेश?
फाइल फोटो : राजा रघुवंशी और सोनम

यह भी पढ़ें: ईद कुर्बानी पर लगा दमनात्मक प्रतिबंध!

Indore Couple News : लापता सोनम की तलाश में जुटी टीम
सोनम के भाई गोविंद और राजा के भाई विपिन शिलांग में लगातार सर्च ऑपरेशन में शामिल हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डॉग स्क्वायड और ड्रोन की मदद से तलाशी ली जा रही है। एक लाल-काली जैकेट मिलने के बाद उसे फॉरेंसिक जांच को भेजा गया है। सवाल यह है कि सोनम जीवित है या नहीं?

Indore Couple News: बांग्लादेश कनेक्शन ने बढ़ाई चिंता
राजा के भाई विपिन का आरोप है कि राजा के साथ लूट की वारदात हुई और उसकी हत्या कर दी गई। साथ ही यह भी अंदेशा है कि सोनम को बांग्लादेश ले जाया गया हो। उनके अनुसार, इसी इलाके में पहले भी कपल्स गायब हो चुके हैं, जिनका बांग्लादेश में पता चला।

परिजनों की मांग: Indore Couple News में हो CBI जांच
राजा के अंतिम संस्कार के बाद परिजनों ने घर पर एक पोस्टर चिपकाया, जिसमें लिखा था— ‘मैं मरा नहीं, मारा गया।’ सैकड़ों लोगों ने अंतिम यात्रा में शामिल होकर सीबीआई जांच की मांग की। पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है और सोनम अब भी गुमशुदा है।

यह भी पढ़ें: Gonda Capsule : भीषण आग में 26 बकरियों की जलकर मौत

इंदौर के नवविवाहित राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम की शिलांग ट्रिप मर्डर मिस्ट्री में बदली
इंदौर में राजा रघुवंशी के घर के बाहर लगा बैनर

Indore Couple News में अब तक की मुख्य बातें
11 मई: शादी
20 मई: हनीमून के लिए रवाना
23 मई: शिलांग पहुंचकर मोबाइल बंद
24-25 मई: परिजन पहुंचे, पुलिस जांच शुरू
2 जून: राजा की लाश खाई से मिली
4 जून: अंतिम संस्कार, सोनम अब भी लापता

Indore Couple News में उभरे कई अनसुलझे सवाल
आखिर राजा और सोनम के मोबाइल एक साथ क्यों बंद हुए?
यदि यह लूट का मामला था तो स्कूटी चाबी सहित क्यों मिली?
राजा का शव स्कूटी मिलने की जगह से 25 किलोमीटर दूर कैसे मिला?
क्या हत्या की योजना पहले से बनाई गई थी?
सोनम की भूमिका पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

Honeymoon पर मेघालय गई सोनम को बदमाश उठा ले गए बांग्लादेश?

Indore Couple News के बहाने सुरक्षा सवाल भी उठे
राजा और सोनम की यात्रा का प्लानिंग पूर्व निर्धारित नहीं था। मोबाइल, पर्स और चेन गायब होने के बावजूद स्कूटी सही सलामत मिली। पुलिस को जिन सुरागों के आधार पर काम करना चाहिए, उनमें काफी विसंगतियां हैं। यही वजह है कि Indore Couple News देशभर में बहस का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें: Road Accident में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत!

RELATED ARTICLES

Most Popular