बारात से लौटते वक्त खाई में गिरी कार
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक Road Accident में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब बारात से लौट रही एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई। दुर्घटना के समय कार में कुल 13 बाराती सवार थे।
घटना मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम भुप्पा पुरवा मोड़ के पास की बताई जा रही है। यह Road Accident इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, कार में चीख-पुकार मच गई थी, जिसे सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े और शीशा तोड़कर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला।
Road Accident में बच्चे समेत 5 लोगों की मौत
मृतकों की पहचान जितेंद्र (22), आकाश (18), सिद्धार्थ (6), रामू (35) और जौहरी (40) के रूप में हुई है। इनमें से कुछ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ा। Road Accident में एक मासूम की मौत ने सभी को झकझोर दिया। मृतक जितेंद्र की पत्नी हादसे की सूचना मिलते ही बदहवास हो गई। अस्पताल पहुंचकर पति का शव देखकर वह बेसुध हो गई और उसे होश में लाने के लिए मेडिकल टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
यह भी पढें: भारी बारिश से देश बेहाल : कई राज्यों में अलर्ट

घायल 8 लोगों को किया गया हायर सेंटर रेफर
Road Accident में घायल 8 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है। सीओ शाहाबाद अनुज मिश्रा ने बताया कि पाली थाना क्षेत्र के पटिया नीम निवासी नीरज की बारात मझिला थाना के कुसुमा गांव गई थी। वापसी में यह Road Accident हुआ।
हादसे के कारणों की जांच जारी
प्राथमिक जांच के अनुसार, चालक की लापरवाही और ओवरस्पीडिंग इस Road Accident की मुख्य वजह मानी जा रही है। जिस मोड़ पर यह हादसा हुआ, वह अंधा मोड़ है और वहां पर सड़कों की स्थिति बेहद खराब है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि यहां पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन न तो सड़क चौड़ी हुई और न ही कोई चेतावनी संकेत लगाए गए।
प्रशासन से राहत की मांग
घटना के बाद ग्रामीणों और मृतकों के परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। साथ ही, खराब सड़कों और यातायात संकेतों की अनुपलब्धता पर नाराजगी जताई है। गांव में मातम पसरा हुआ है और शादी की खुशियां मातम में बदल चुकी हैं।

यह भी पढें: Transfer : फिर बदले गए IAS व PCS अफसर
पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
