Wednesday, January 14, 2026
Homeराष्ट्रीयहरदीप पुरी का बिलावल पर तीखा हमला

हरदीप पुरी का बिलावल पर तीखा हमला

जहरीले बयान पर बिलावल को कूदने भर के लिए नहीं मिलेगा पानी-हरदीप पुरी

मोहाली में एक कार्यक्रम के दौरान हरदीप पुरी के इस बेबाक वक्तब्य से पाकिस्तान में मच गई है खलबली

नेशनल डेस्क

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी के विवादित बयान पर जोरदार प्रतिक्रिया दी है। हरदीप पुरी ने साफ कहा कि अगर सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया गया तो पाकिस्तान को कूदने के लिए भी पानी नसीब नहीं होगा। हरदीप पुरी ने कहा कि बिलावल जैसे नेताओं के मूर्खतापूर्ण बयानों को तवज्जो नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर पानी नहीं मिलेगा तो बिलावल कहां कूदेंगे।

बिलावल भुट्टो जरदारी ने हाल ही में सिंध के सुक्कुर में एक जनसभा के दौरान भारत को धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि सिंधु नदी उनकी थी, है और रहेगी। या तो नदी से पानी बहेगा या फिर भारत का खून बहेगा। इसी जहरीले बयान पर हरदीप पुरी ने करारा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि पहले बिलावल खुद का खून बहाएं। भारत अब ऐसे बयानों को गंभीरता से नहीं लेता। हरदीप पुरी ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान की मौजूदा हालत को देखते हुए वहां पानी बचाना भी मुश्किल हो गया है।

यह भी पढें: बिलावल भुट्टो की धमकी : सिंधु में पानी नहीं तो खून बहेगा

हरदीप पुरी का बिलावल पर तीखा हमला
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी!

मोहाली में एक कार्यक्रम में बोलते हुए हरदीप पुरी ने पाकिस्तान की आंतरिक राजनीति पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के नेता बेतुकी बयानबाजी कर अपनी जनता को गुमराह कर रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले पर भी हरदीप पुरी ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया। उन्होंने इस हमले को प्रायोजित आतंकवाद करार दिया। हरदीप पुरी ने कहा कि पहलगाम में जो हुआ वह सिर्फ एक आतंकी घटना नहीं थी, बल्कि एक पूरे देश द्वारा सुनियोजित हमला था।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री खुद पिछले बीस वर्षों से इस तरह की गतिविधियों में शामिल रहने की बात स्वीकार कर चुके हैं। हरदीप पुरी ने दोहराया कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत किसी भी आतंकी हमले का करारा जवाब देगा। हरदीप पुरी ने पाकिस्तान की स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जिस देश की अर्थव्यवस्था चरमराई हो, वहां से इस तरह के बयान आना आश्चर्यजनक नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अब अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है।

Credit : ANI

यह भी पढें: सीडीओ के औचक निरीक्षण में खुली विभागों की पोल

सिंधु जल संधि को लेकर हरदीप पुरी ने कहा कि भारत ने हमेशा संधियों का सम्मान किया है। लेकिन अब समय आ गया है कि भारत अपने हितों को प्राथमिकता दे। अगर पाकिस्तान उकसावे वाली भाषा बोलेगा तो उसे पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसना पड़ेगा। हरदीप पुरी ने बिलावल भुट्टो और शेरी रहमान जैसे नेताओं को सलाह दी कि वे पहले अपने देश की हालत सुधारें। भारत पर अनर्गल आरोप लगाने से पाकिस्तान की स्थिति नहीं सुधरने वाली है।

हरदीप पुरी ने कहा कि भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब आतंकी घटनाओं पर केवल निंदा नहीं होगी, बल्कि ठोस कार्रवाई होगी। आखिर में हरदीप पुरी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

यह भी पढें: बेनतीजा रहा कोलकाता बनाम पंजाब मुकाबला

हरदीप पुरी के इस तीखे हमले के बाद पाकिस्तान के राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है। बिलावल भुट्टो के विवादास्पद बयान के जवाब में भारत ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि अब वह संयम की नीति छोड़कर सख्त रुख अपनाएगा। हरदीप पुरी ने इस पूरे प्रकरण के जरिए एक बार फिर साबित कर दिया कि भारत की विदेश नीति अब पहले से कहीं ज्यादा मजबूत और आक्रामक हो चुकी है।

हरदीप पुरी का बिलावल पर तीखा हमला

हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h

आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डल और जनपद मुख्यालयों पर भी हमें संवाददाता की आवश्यकता है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310

यह भी पढें: Illegal mining पर गोंडा प्रशासन की जबरदस्त कार्रवाई

कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular