सभी नव प्रोन्नत उपनिरीक्षकों को एसपी ने स्टार लगाकर दी बधाई
संवाददाता
गोंडा। गोंडा पुलिस पदोन्नति के मामले में शुक्रवार का दिन विशेष रहा, जब पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने सात मुख्य आरक्षियों को उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नति मिलने पर स्टार लगाकर सम्मानित किया और उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी।
इन सभी नवपदोन्नत उपनिरीक्षकों को निर्देश दिया गया कि वे अपने कर्तव्यों को समझदारी, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ निभाएं। एसपी ने कहा कि जन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुनना और उनका शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना अब इनकी प्रमुख जिम्मेदारी होगी।
पदोन्नति प्राप्त करने वाले मुख्य आरक्षियों में राजनारायण यादव (थाना खोड़ारे), शैलेन्द्र यादव (थाना कोतवाली देहात), आत्मा सिंह (थाना कोतवाली देहात), मान सिंह (थाना धानेपुर), गऊचरन (थाना एएचटीयू), अवधेश कुमार यादव (एसपीओ कार्यालय) और दिग्विजय यादव (संबद्ध यूपीपीसीएल) शामिल हैं। इस अवसर पर कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक समेत कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि पदोन्नति सिर्फ सम्मान नहीं, बल्कि कार्यदायित्व का विस्तार भी है, जिसे पूरी निष्ठा और पारदर्शिता से निभाना चाहिए। यह कदम पुलिसिंग की गुणवत्ता बढ़ाने और संगठनात्मक मजबूती लाने की दिशा में एक सकारात्मक संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: 3800 महिलाओं को मिलेगा खाकी पहनने का मौका
