Gonda News: संभावित बाढ़ से निपटने के लिए सदर तहसील में व्यापक सतर्कता
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बीडीओ की अध्यक्षता में गठित की सात सदस्यीय निगरानी टीमें
प्रत्येक तीन घण्टे पर रिपोर्ट करेंगी गठित समितियां, रुपईडीह में राहत कार्यों में जुटीं चार टीमें
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। जिले में अति वृष्टि के कारण आगामी दिनों में बाढ़ की संभावित स्थिति से निपटने के लिए सदर तहसील में व्यापक सतर्कता बरती जा रही है। इसके लिए सभी पांच विकास खण्डों झंझरी, पण्डरी कृपाल, रुपईडीह, इटियाथोक और मुजेहना में सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारियों की अध्यक्षता में राजस्व, स्वास्थ्य, पशुपालन, सिंचाई एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की सात सदस्यीय टीम गठित की गई है, जो स्थिति पर निरंतर नजर रखते हुए किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल तहसील प्रशासन को देते हुए त्वरित कार्रवाई करेगी। यह जानकारी देते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर सूरज पटेल ने बताया कि बिसुही नदी में बाढ़ के कारण प्रभावित रुपईडीह विकास खण्ड के गांवों में राहत एवं बचाव कार्यों के सोमवार की सुबह चार टीमें रवाना की जा चुकी हैं।
यह भी पढ़ें : जन्म दिन समारोह में डाक्टर अनिता मिश्रा का ऐलान
युवा आइएएस सूरज पटेल ने ‘हिन्दुस्तान डेली न्यूज’ को बताया कि बीडीओ की अध्यक्षता में गठित टीम में डीएम द्वारा नामित एक अधिकारी को समिति का सचिव, सम्बंधित सामुदायिक केन्द्र के अधीक्षक, सिंचाई विभाग के अवर अभियंता, सम्बंधित ब्लाक के पशु चिकित्साधिकारी, लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता तथा क्षेत्रीय थाने के प्रभारी को सदस्य बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग तथा लोक निर्माण विभाग से सम्बंधित कमेटी सदस्यों का दायित्व होगा कि वे विकास खण्ड के अन्तर्गत भ्रमण करते हुए नहरों, नालों तथा सड़कां का निरीक्षण करेंगे। जहाँ भी नहरों का साइफन खोलने, सड़क कटान बचाने, पुलिया बनवाने आदि के कार्य आवश्यक पाये जाएं, उन पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए जलभराव की समस्या से क्षेत्रवासियों को निजात दिलाया जायेगा। कमेटी के सदस्य के रूप में नामित अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का दायित्व होगा कि वह अधीनस्य स्वास्थ्य कर्मियों की 01-04 टीमें बनाकर उन्हें आवश्यक दवाओं से सुसज्जित करके टीम को क्षेत्र में श्रमणशील करायेगे तथा ग्राम स्तरीय स्वास्थ्य कमेटियों को सतर्क व सचेत रखेंगे। अधीक्षक स्वयं भी क्षेत्र भमण पर रहकर डायरिया आदि संक्रामक रोगों से राहत एवं बचाव कार्य हेतु दवाओं का निःशुल्क वितरण क्षेत्र में कराएंगे तथा जलभराव वाले क्षेत्रों में दवाओं का छिड़काव भी कराएंगे। दवा वितरण छिड़काव की सूचना प्रतिदिन उप जिलाधिकारी कार्यालय में प्रेषित करेंगे।
यह भी पढ़ें : सड़क हादसे में भाई-बहन समेत तीन की मौत, बालिका गंभीर
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि कमेटी में सदस्य के रूप में नामित संबंधित पशु चिकित्साधिकारी क्षेत्र के गोशालों सहित सम्पूर्ण क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते रहेंगे और जलभराव वाले क्षेत्रों में तथा अन्य ऐसे आवश्यक क्षेत्र के पशुओं का टीकाकरण कराएंगे तथा गोशालों में चारे की पर्याप्त उपलब्धता भी सुनिश्चित कराएंगे। क्षेत्र में कोई भी जानवर दवा के अभाव में तथा गोशालों में चारे व दवा के अभाव में मरने न पाएं। संबधित थाना प्रभारी क्षेत्र में स्वयं सतत् भ्रमणशील रहेंगे तथा बीट सिपाहियों एवं क्षेत्रीय उप निरीक्षकों को नियमित गश्त पर रखकर सम्पूर्ण कुशलता का जायजा लेते रहेंगे और एनडीआरएफ की टीम के सतत् सम्पर्क में रहेंगे। उन्होंने बताया कि समस्त विकास खण्ड मुख्यालय पर खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा बाढ़ चौकियों की तत्काल स्थापना कर उस पर कर्मचारियों की 8-8 घण्टे की ड्यूटी लगा दी जाये और अपने स्तर से आवश्यक निर्देश देते हुए क्षेत्र भ्रमण पर रहकर राहत एवं बचाव कार्य किया जायेगा। समस्त राजस्व निरीक्षक एवं समस्त लेखपाल क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे और कोई भी व्यक्ति जलभराव व घर गिरने आदि के कारण यदि विस्थापित होता है, तो तत्काल उसके रहने की व्यवस्था करायेंगे। समस्त पूर्ति निरीक्षक भी क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे और उचित दर विकेताओं को निर्देश देते हुए विशेषकर जलभराव से पीड़ित समस्त पात्र व्यक्तियों को भोजन की समुचित व्यवस्था करायेंगे। समस्त ब्लाक स्तरीय कमेटियों प्रत्येक 03 घण्टे पर क्षेत्र में जलमग्नता की स्थिति तथा राहत एवं बचाव कार्य की स्थिति से तहसील सदर मुख्यालय को अवगत करायेंगी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने तहसीलदार सदर को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि तहसील क्षेत्र के कितने गांवों में जल मग्नता की स्थिति है। जल मग्नता से होने वाली जन एवं धन हानि, फसल क्षति आदि की जाँच एवं ऑकलन कर उस पर त्वरित राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित करेंगे और वस्तुस्थिति की रिपोर्ट अपर जिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी आपदा तथा उनके सगक्ष प्रस्तुत करेंगे।
यह भी पढ़ें : चार IPS व सात PCS अफसरों की तैनाती में फेरबदल
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310