Gonda News : एसपी ने किया मोतीगंज थाने का निरीक्षण

यज्ञ नारायण त्रिपाठी

मोतीगंज गोंडा। जघन्य अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही करें तथा लंबित विवेचनाओं को समय से पूरा करें। यह बात नवागत पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने स्थानीय थाने में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के बाद थाने का निरीक्षण करते समय कहीं। पुलिस अधीक्षक के पहुंचने पर पुलिस कर्मियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने थाने का भोजनालय में जाकर उसकी हकीकत पर की और निरीक्षण किया। इसके बाद कंप्यूटर रूम, मालखाना, बंदी गृह, शस्त्रागार तथा थाना परिसर के आवासीय कमरों को भी देखा। पुलिस अधीक्षक ने कुछ दिनों पूर्व मृतक महिला आरक्षी कनक सिंह के बारे मे थाना प्रभारी अशोक कुमार सोनकर से जानकारी ली। उन्होंने मृतक महिला आरक्षी के आवास को भी देखा। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने हेड कांस्टेबल राजेश कुमार सिंह के साथ थाने के समस्त अभिलेखों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने अपराध रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, समन रजिस्टर, शस्त्र रजिस्टर, एचएस रजिस्टर, पासपोर्ट रजिस्टर, महिला एवं बाल अपराध रजिस्टर देखा तथा निर्देश दिया कि अपराध में लिप्त अपराधियों के बारे में रजिस्टर तैयार कर अनवरत अभियान चलाकर कार्यवाही करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि क्षेत्र में अमन चैन व खलल डालने वाले लोगों के विरुद्ध अनवरत अभियान चलाया जाए। अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही किया जाए। अवैध शराब के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर कारोबार में लिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करें। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सोनकर, कहोबा चौकी प्रभारी भोला शंकर, एसएसआई जितेंद्र यादव, उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव, विनोद कुमार सिंह, राकेश पाल, सत्यनारायण चौरसिया, विजय कुमार यादव, राम अचल आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!