Gonda News : अन्तरराष्ट्रीय शान्ति दिवस पर हुई प्रतियोगिता

संवाददाता

गोण्डा। अन्तरराष्ट्रीय शान्ति दिवस (21 सितम्बर) के अवसर पर शान्ती फाउण्डेशन की अध्यक्ष श्रीमती पिंकी देवी के द्वारा पोस्टर, स्लोगन, निबन्ध रचना प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन किया गया, जिसमें पूरे भारत के साहित्यकार, कलाकार, शिक्षक व बच्चों ने अपनी कलाकृति को भेजा। निर्णायक मण्डल के सदस्यों गया प्रसाद आनन्द सचिव, रमेश आनन्द कोषाध्यक्ष, शिव प्रसाद संस्थापक, संजय कुमार मीडिया प्रभारी व कार्यक्रम संयोजक सुनील कुमार आनन्द समन्वयक भाभा विज्ञान क्लब विपनेट के द्वारा सभी की रचना, पोस्टर, लेख की सराहना करते हुए शान्ती फॉउंडेशन के द्वारा ऑनलाइन ई सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। श्रीमती पिंकी देवी ने बताया कि विश्व बंधुत्व व पंचशील के द्वारा ही विश्व में शान्ति आ सकती है, जिसमें समाज को जागरूक करने के लिए इन कलाकारों, प्रतिभागियों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। इस प्रतियोगिता में मुम्बई से छाया पांचाल, छत्तीसगढ़ से गयाराम ध्रुव, मध्य प्रदेश, गुजरात, उड़ीसा, बिहार व गोण्डा से कुमकुम श्रीवास्तव, विनीता कुशवाहा, रुचि वर्मा, ऋषि आनन्द, रमेश मौर्य सहित 300 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया ।

error: Content is protected !!