Gonda News:विधायक ने किया सरयू माइनर में सफाई का शुभारंभ
प्रेम नारायण मिश्र
धानेपुर, गोण्डा। बारिश के बाद मैहनोन विधानसभा में नहरां मे जमा सिल्ट की सफाई शुरू हो गयी है। सरयू नहर खण्ड-चार के अन्तर्गत राजापुर माइनर के मतवरिया नहर के सिल्ट सफाई कार्यो का शुभारंभ मेहनौन विधायक विनय द्विवेदी ने किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद सिंचाई विभाग का कार्य बहुत तेजी से शुरू हुआ है। करीब 42 साल तक जो परियोजना पूरी नहीं हो पायी थी, जो परियोजना इस सरकार में पूरी हुई है। जूनियर इंजीनियर जय मिश्रा ने बताया कि ऐसी नहरें जिनमें पानी आपूर्ति की जाती है, उनमें जमी सिल्ट व झांडियों की सफाई कराने का फैसला लिया गया है। अधिशाषी अभियंता सरयू नहर खण्ड चार दिनेश मोहन ने बताया कि सिंचाई विभाग के चार खण्डों में नौ रजवाहा व तिरपन माइनर चयनित किये गये हैं। इनकी लम्बाई 354 किमी है। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री चन्द्र प्रकाश शुक्ला, युवा मोर्चा अध्यक्ष राम जनम वर्मा, प्रधान संघ के अध्यक्ष विनोद सिंह, हनुमान ओझा, गब्बर प्रधान, जगदम्बा प्रधान, श्यामू प्रधान, रामलाल मौर्या, जगन्नाथ सिंह, कर्ताराम वर्मा, पंकज मिश्रा, राजन शुक्ला, वासुदेव वर्मा, विजय सिंह, केडी ओझा, आनंद मिश्रा आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।