संवाददाता
गोण्डा। लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण समारोह का आरंभ एनसीसी कैडेटों के मार्च पास्ट एवं परेड से हुआ। यह जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी डॉ. शैलेंद्र नाथ मिश्र ने बताया कि यह टुकड़ी छात्राओं की और नेतृत्व भी छात्रा कैडेट के द्वारा प्राचार्य डॉ. वंदना सारस्वत द्वारा ध्वजारोहण किया गया। समवेत राष्ट्रगान के बाद प्राचार्य डॉ. वंदना सारस्वत ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने स्वाधीनता संग्राम के हुतात्माओं को स्मरण करते हुए भावांजलि अर्पित की। मुख्य नियंता डॉ. जितेंद्र सिंह ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना के प्रत्येक शब्द को सबके साथ साझा किया जिसे सबने दुहराया। डॉ. गोरेलाल प्रजापति ने इस अवसर पर शिक्षा निदेशक द्वारा प्रेषित शुभकामना संदेश को प्रसारित किया। इस मौके पर सभी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी अधिकारी डॉ. पुष्यमित्र मिश्र ने किया। महाविद्यालय परिसर एवं एलबीएस चौराहे पर स्थित लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
यह भी पढें : योगी मंत्रिमंडल के आधा दर्जन मंत्रियों की कुर्सी खतरे में, फेरबदल जल्द

आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310
