संवाददाता
मोतीगंज, गोण्डा। जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्यान्न वितरण में धांधली करने वाले उचित दर विक्रेता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामला मुजेहना विकास खंड के ग्राम पंचायत तेदुआ मोहनी का है। यहां के उपभोक्ताओं ने जिलाधिकारी से कोटेदार की शिकायत की थी। डीएम ने ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उक्त कोटेदार के विरुद्ध उप जिलाधिकारी व पूर्ति निरीक्षक की टीम गठित कर जांच करने का आदेश दिया। जांच के लिए टीम ने तेंदुआ मोहनी के कोटेदार शिवराम के गोदाम पर छापा मारा तो कोटेदार मौके पर मौजूद मिले। गोदाम पर उपलब्ध स्टॉक का सत्यापन करने पर गोदाम में एक बोरी मक्का, एक बोरी गेहूं, एक बोरी चावल तथा 28 किलो चावल लूज पाया गया। मौके पर कोटेदार ने जांच अधिकारियों को लिखित रूप से दिया कि मेरे गोदाम में ही राशन है। उस समय मौके पर गांव के अमरेश कुमार पाण्डेय तथा महेश कुमार यादव आदि मौजूद रहे। मौके पर मौजूद कार्ड धारकों व उनके परिवार के लोगों से उप जिलाधिकारी सदर तथा पूर्ति निरीक्षक चंदन कुमार तथा पूर्ति निरीक्षक राम नारायण वर्मा को बताया कि कोटेदार द्वारा यूनिट से कम तथा अधिक मूल्य लेकर खाद्यान्न वितरण किया जाता है। कार्ड धारक श्यामा देवी पत्नी राम मुकेश (218341118866) तथा कार्ड धारक देवी प्रसाद, श्रीमती पिंका पत्नी शेष राम आदि ने भी ऐसी ही शिकायत की। शिकायत सही मिलने पर एसडीएम ने कोटेदार शिवराम का लाइसेंस निलम्बित कर पड़ोस के ग्राम पंचायत रुद्रगढ़ नौसी से सम्बद्ध कर दिया गया है। डीएम के आदेश पर पूर्ति निरीक्षक राम नारायण वर्मा द्वारा मोतीगंज थाने में कोटेदार के विरुद्ध ईसी एक्ट की धारा 3/7 के तहत मुकदमा भी पंजीकृत कराया है। विवेचना उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव को सौंपी गई है।
हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310
