Wednesday, June 18, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News:आरपीएफ के हत्थे चढ़ा ई-टिकट गिरोह का इनामी

Gonda News:आरपीएफ के हत्थे चढ़ा ई-टिकट गिरोह का इनामी

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। अवैध ई-टिकट कारोबारी हामिद अशरफ का मुख्य कैशियर और अवैध सॉफ्टवेयर का कारोबारी मनोज महतो गुरुवार को गोण्डा-बस्ती रेलवे पुलिस और बस्ती की सिविल पुलिस के संयुक्त अभियान में धर दबोचा गया। इस पर हामिद अशरफ को 15 करोड़ हवाला के माध्यम से भुगतान करने का भी आरोप है। इस पर बस्ती पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था। एसपी बस्ती हेमराज मीणा ने पत्रकारों को बताया कि फर्जी आईडी पर रेलवे के ई-टिकट बनाने के लिए अवैध कारोबारी रेडियो मिर्ची और एएनएमएस जैसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते रहे हैं। इसे विकसित करने और इसकी बिक्री से करोड़ों की काली कमाई करने में पकड़ा गया मनोज महतो मुख्य भूमिका निभाता था। पूर्व में ही पकड़े गए मास्टरमाइंड हामिद अशरफ का यह दाहिना हाथ बताया जाता है। इसे कप्तानगंज बस्ती से गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से दो लैपटाप, दो मोबाइल, आधार कार्ड, ड्राइविग लाइसेंस, पैन कार्ड एवं अन्य दस्तावेज, 12 एटीएम कार्ड बरामद किया गया। उसकी ओर से विभिन्न फर्जी पोर्टल में करीब आठ लाख रुपये जमा है, जिसे जब्त कराया गया। बैंक के 12 बचत खातों में करीब दो लाख रुपये जमा पाए गए, पोस्ट आफिस के नौ बचत पत्र तथा सहारा इंडिया के 30 सेविग बांड में करीब 16 लाख रुपये जमा मिले, इन्हें भी जब्त कराया जा रहा है। नोयडा में 1.26 करोड़ के प्रापर्टी के एग्रीमेंट, गाजियाबाद में 18 लाख का एक फ्लैट भी जब्त किया जा रहा है। 12 करोड़ के लेनदेन का ब्योरा पुलिस के हाथ लगा । यह सीतामढ़ी बिहार का मूल निवासी है जिसकी तलाश कई राज्यों की पुलिस व आरपीएफ कर रही थी। महतो पर कई आपराधिक मुकदमे थे और यह एक साल से अधिक समय से फरार चल रहा था। आठ दिसंबर को ई-टिकट के रेडमिर्ची व एएनएमएस साफ्टवेयर बेचने वाले गिरोह के सदस्यों को जिले की हर्रैया पुलिस ने पकड़ा था। मामले में हर्रैया और रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोंडा में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जांच के दौरान पता चला कि इस साफ्टवेयर को हामिद अशरफ निवासी रमवापुर थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती के द्वारा आनलाइन संपूर्ण भारत में बेच कर रकम को विभिन्न फर्जी पोर्टल के माध्यम से नेपाल बार्डर सीतामढ़ी बिहार भेजा जाता था। एसपी ने बताया कि बाद में यह भी पता चला कि आधार कार्ड, पेन कार्ड, मोबाइल नंबर और दस्तावेज को ़फर्•ाी तरीके से तैयार कर पोर्टल खाता खोला गया। इसके बाद करोड़ों की धनराशि को ब्लैक मनी से नगद कर हवाला के माध्यम से नेपाल भेज दिया जाता है। एसपी ने बताया अब तक की जांच पड़ताल में अवैध साफ्टवेयर के कारोबार से संबंधित 12 करोड़ रुपये के लेन देन का विवरण मिला है।

दो वर्ष में 15 करोड़ रुपये का ट्रांजक्शन

एसपी ने बताया कि रेडमिर्ची व एएनएमएस साफ्टवेयर को पूरे देश में आनलाइन सुपरसेलर , पैनल एजेंट के जरिये टिकट एजेंटों को बेचकर रकम को विभिन्न डिजिटल तरीके से नेपाल बार्डर से सटे जिले सीतामढ़ी बिहार के पोर्टल खातों में ट्रांसफर कर दिया जाता था। मनोज महतो के द्वारा उन खातों के लेनदेन का रिकार्ड लिखित रूप में रखा जाता था। इसकी ओर से 2020 तक करीब 15 करोड़ रुपये का ट्रांजक्शन किया गया। बताया कि मल्टीलिक के एक ही फर्जी पोर्टल खाता से करीब 6.68 करोड़ से अधिक की धनराशि का ट्रांसफर किया गया। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अतुल कुमार श्रीवास्तव और वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अमित प्रकाश मिश्रा ने गोण्डा के आरपीएफ निरीक्षक प्रवीण कुमार, बस्ती आरपीएफ निरीक्षक नरेंद्र यादव, बस्ती के पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा व उनकी टीमों को को इस संयुक्त अभियान की सफलता के लिए बधाई दी है।

मनोज महतो पर दर्ज मुकदमों का विवरण :

: 2020 में सीबीआई दिल्ली की ओर से दर्ज मुकदमा।

: 2019 में बस्ती के हर्रैया थाने में धोखाधड़ी, कूटरचना और आइटी एक्ट का मुकदमा।

: 2019 में धारा 143 रेलवे एक्ट के तहत थाना आरपीएफ पोस्ट गोंडा में मुकदमा।

: 2019 में धारा 143 रेलवे एक्ट के तहत थाना रायगढ़ जनपद छत्तीसगढ़ में मुकदमा।

Gonda News:आरपीएफ के हत्थे चढ़ा ई-टिकट गिरोह का इनामी

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular