संवाददाता
Gonda Crime News : जिले के मनकापुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के अंतर्गत हुई इस कार्रवाई में आरोपी के कब्जे से चोरी की एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस टीम के अनुसार, आरोपी अमर सिंह उर्फ प्रिंस निवासी कोल्हारगांव, थाना मनकापुर को उस समय रोका गया जब वह फर्जी नंबर प्लेट लगी बाइक के साथ माता मंदिर के पास संदिग्ध हालात में घूम रहा था।
Gonda Crime News : पुलिस को देखकर उसने भागने का प्रयास किया लेकिन टीम ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि मोटर साइकिल वर्ष 2022 में लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी। आरोपी ने बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई थी और इंजन नंबर मिटाने की कोशिश की थी। बाइक के असली मालिक शिवम सिंह ने चोरी की पुष्टि की। आरोपी के खिलाफ स्थानीय थाना क्षेत्र में केस दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत कोर्ट भेजा गया है।
चारा मशीन की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत
Gonda Crime News : जिले के परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलमत्थर गौशाला में रविवार को एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। चारा काटने वाली मशीन के डोंगे की चपेट में आने से 21 वर्षीय अरुण कुमार की जान चली गई। मृतक बेलमत्थर टीका मिश्रा पुरवा का निवासी था। थानाध्यक्ष टीपी सिंह ने बताया कि युवक गौशाला में काम कर रहा था, तभी चारा फंसने पर उसे निकालते वक्त मशीन का भारी डोंगा अचानक उस पर गिर पड़ा।
परिजन घायल अवस्था में उसे सीएचसी परसपुर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शादी चार वर्ष पूर्व सोनी से हुई थी और उसकी सात माह की एक बेटी भी है। घटना की सूचना मिलते ही थाना परसपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई। मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: Gonda News : फीस रेगुलेशन को लेकर छात्र संगठन आंदोलित

कैफे में चोरी करने वाला सामान सहित गिरफ्तार
Gonda Crime News : जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित बकैती कैफे में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में चोरी गया सामान कमर्शियल गैस सिलेंडर, प्रेशर कुकर और मिक्सर जार भी बरामद कर लिया गया है। नगर कोतवाली पुलिस के अनुसार, कैफे संचालक आशीष मिश्रा ने बीते दिनों रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सुबह किसी अज्ञात व्यक्ति ने दरवाजा तोड़कर कैफे से कीमती सामान चुरा लिया है।
Gonda Crime News : सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की पहचान स्पष्ट रूप से हुई। शुक्रवार को आरोपी निक्कू लाल, निवासी ग्राम राम नगरा पिरवर तारा, थाना खरगूपुर को गांधी पार्क के पास गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने चोरी की बात कबूल की और उसकी निशानदेही पर सामान बरामद किया गया। आरोपी को न्यायालय भेजते हुए आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
गांव में रास्ते के विवाद पर मारपीट
Gonda Crime News : जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत त्रिलोकपुर ग्राम पंचायत में रविवार को रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। पुलिस के अनुसार, रंजीत वर्मा और रामकुमार वर्मा के बीच शुरू हुए इस विवाद में महिलाएं और बच्चे भी चपेट में आ गए। झड़प के दौरान कुछ लोगों के जेवर भी गायब हो गए।
Gonda Crime News : रूबी के कान का बाला और रामावती का मंगलसूत्र चोरी की बात कही गई, हालांकि कुछ जेवर बाद में मिल गए। सूचना पर धानेपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने लाकर मुकदमा दर्ज किया। थाना प्रभारी के अनुसार छह लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। जांच में कुछ प्रभावशाली लोगों की संलिप्तता भी सामने आई है।
यह भी पढ़ें: रिंकू-प्रिया की सगाई भव्यता के साथ सम्पन्न!

पुलिस टीम पर हमले के आरोपी दो युवक गिरफ्तार
Gonda Crime News : जिले के परसपुर थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर हमले और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए परसपुर थाने की टीम ने पसका मोड़ के पास से दोनों आरोपियों को पकड़ा। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बीते 7 जून को डायल-112 की टीम मारपीट की सूचना पर हाथी बोर गांव पहुंची थी।
Gonda Crime News : यहां परिजनों को शांत कराने की कोशिश में कांस्टेबल गिरजा शंकर और चालक ओम प्रकाश तिवारी के साथ कुछ लोगों ने गाली-गलौज और हाथापाई की थी। आरोपी मौके से फरार हो गए थे। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान रामलखन पुत्र पंचम लाल और शिव बचन पुत्र स्व. रामखेलावन, निवासी सकरौर, थाना परसपुर के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, पुलिसकर्मियों से अभद्रता और शांति भंग करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
आग से दो ट्रैक्टर, 30 कुंतल अनाज-भूसा राख
Gonda Crime News : मोतीगंज थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर माफी स्थित अहिरहन पुरवा गांव में शनिवार रात अचानक एक मकान में आग लग गई। हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हो गया। पुलिस के अनुसार, देर रात करीब 2 बजे बाबूराम के मकान में आग लगी, जो कुछ ही मिनटों में पूरे घर में फैल गई। आग ने दो ट्रैक्टर, 10 कुंतल गेहूं, 20 कुंतल भूसा और घरेलू सामान को खाक कर दिया।
Gonda Crime News : ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पाया जा सका, अन्यथा आसपास के मकान भी चपेट में आ सकते थे। फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंच सकी, लेकिन पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझा दी। तहसील प्रशासन को नुकसान की रिपोर्ट भेजी गई है और मुआवजा प्रक्रिया पर विचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: चार थानेदार सस्पेंड, 7 थानों को मिले नए इंस्पेक्टर
तेज रफ्तार कार सड़क छोड़ घर में घुसी
Gonda Crime News : जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में रविवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया। तेज रफ्तार कार बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी श्याम नारायण कोरी के घर की दीवार तोड़ते हुए भीतर जा घुसी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसे के समय घर के सदस्य गहरी नींद में थे। कार की टक्कर से बाउंड्री वॉल धराशायी हो गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
Gonda Crime News : अयोध्या से मनकापुर जा रही कार में तीन लोग सवार थे, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गए। कोल्हमपुर चौकी प्रभारी के मुताबिक घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दोनों पक्षों में सुलह की बातचीत चल रही है। पुलिस ने कार जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
बहू भोज में विवाद के बाद मारपीट
Gonda Crime News : जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र में आयोजित बहू भोज समारोह में आपसी विवाद हिंसा में बदल गया। पुलिस ने पीड़ित नरेंद्र कुमार की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि 5 जून को रात लगभग 11 बजे अशोक कुमार के घर बहू भोज का आयोजन चल रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया।
Gonda Crime News :आरोप है कि अशोक कुमार और उसके बेटों विजय व अजय ने नरेंद्र पर लाठी-डंडों से हमला किया। पीड़ित के मुताबिक उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। भीड़ में मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति संभाली। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच के बाद दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। सभी आरोपी एक ही परिवार से संबंधित हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण : एक्टिव केस 6000 के पार, मौतों में उछाल
