Gonda Capsule: एक कोतवाल समेत तीन निलम्बित
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। एसपी अंकित मित्तल ने शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने तथा और उच्च अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने के आरोप में इटियाथोक के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज, उप निरीक्षक बब्बन सिंह व महिला आरक्षी रजनी रावत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एसपी ने बताया कि उन्होंने बीते 12 अगस्त और 30 सितंबर को इटियाथोक थाने का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान थाने के अभिलेख अधूरे मिले थे। आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण में भी लापरवाही मिली थी। शिकायत रजिस्टर में फीडबैक कॉलम नहीं बनाया गया था, जबकि आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायतों का निस्तारण शासन की प्राथमिकता में है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक को कई बार निर्देशित किया गया, लेकिन वह लगातार अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करते रहे।
सीडीओ ने किया लर्निंग लैब का शुभारम्भ
जिले के झंझरी ब्लॉक के रामनगर तरहर ग्राम पंचायत के मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र द्वितीय में बने लर्निंग लैब का सोमवार को सीडीओ एम अरुन्मौलि ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने छोटे-छोटे बच्चों की गतिविधि कराकर उनकी बौद्धिक क्षमता परखी। ग्राम प्रधान रंजीत पाण्डेय ने पुष्पगुच्छ देकर सीडीओ का स्वागत किया। इस दौरान डीसी मनरेगा जगदीश प्रसाद यादव, डीपीओ धर्मेंद्र कुमार, नौशाद अहमद अंसारी, शिवमूर्ति पाण्डेय, आंगनबाड़ी शीला तिवारी, शंकुतला देवी, रन्नों देवी अफसर हसन, नीलम द्विवेदी. डिम्पी श्रीवास्तव, संदीप तिवारी, मधु पाण्डेय सहित अन्य रहे।
बार काउंसिल ने किया चुनाव में हस्तक्षेप
गोंडा सिविल बार एसोसिएशन के निवर्तमान सचिव की शिकायत पर बार काउंसिल ने नई एल्डर कमेटी गठित कर पर्यवेक्षक की निगरानी में चुनाव कराये जाने का निर्देश दिया है। निवर्तमान सचिव संतोष कुमार पाण्डेय ने बताया कि उन्होंने बार निवर्तमान अध्यक्ष द्वारा माडल बाइलाज को दर किनार करते हुए मनमानी तरीके से एल्डर कमेटी का गठन कर चुनाव कराने की शिकायत यूपी बार काउंसिल से की थी। शिकायती पत्र को गंभीरता से लेते हुए काउंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ ने पूर्व में गठित एल्डर कमेटी को निरस्त करते हुए नई एल्डर कमेटी का गठन करके पर्यवेक्षक की निगरानी में चुनाव संपन्न कराने का निर्देश दिया है। नई कमेटी में वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल कृष्ण शुक्ला को अध्यक्ष व प्रभात कुमार श्रीवास्तव, रवींद्र कुमार श्रीवास्तव, राम करन मिश्रा तथा आनंद पाल सिंह को सदस्य मनोनीत किया गया है। बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के सदस्य प्रदीप कुमार सिंह को चुनाव के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी बनाया गया है।
पात्र गृहस्थी राशन धारकों का आयुष्मान कार्ड बना
परसपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत लोहंगपुर में शिविर लगाकर पात्र गृहस्थी राशन धारकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। एएनएम सुनीता ने बताया कि पंचायत भवन पर साफ सफाई कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए श्रमदान किया गया। हमारे सहयोगी राजेश पाण्डेय के अनुसार, इस अवसर पर पंचायत सहायक पुष्पा गुप्ता, एएनएम सुनीता, आशा गुणवती शुक्ला, आंगनबाड़ी सीमा, सतीश मिश्रा, रमेश पाण्डेय, शिवभान, गौरीशंकर शुक्ला, पवन पाण्डेय आदि उपस्थित रहे ।
आओ, अपनी प्रतिभा दिखाओ और नौकरी पाओ…
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScQq0qO3dAB93bn-Jq6HAWxmhwBtHBiwiCeL7ResBr93E2ZgA/viewform
लम्बी से बचाव के लिए टीकाकरण
गोंडा जिले के परसपुर विकास खण्ड के दुरौनी, पसका व लाली पुरवा में गोवंशीय पशुओं में लंपी रोग से बचाव हेतु टीकाकरण किया गया। पशु चिकित्साधिकारी डॉ त्रिवेणी कुमार ने बताया कि अब तक 15700 डोज वैक्सिनेशन हुआ है। उन्होंने कहा कि लंपी रोग से पीड़ित पशुओं के शरीर में गिल्टी पड़ना, बुखार और लार गिरना लक्षण है। इससे बचाव के लिए स्वस्थ पशुओं को रोगी पशु से दूर रखें, हरा चारा खिलाएं और साफ सफाई रखें। बीमार होने पर पशु अस्पताल में सम्पर्क करें या 1962 एम्बुलेंस सेवा पर फोन करें। हमारे सहयोगी राजेश पाण्डेय ने बताया कि टीकाकरण में फार्मासिस्ट अतुल कुमार मौर्य, डॉ हेमंत सिंह व वैक्सीनेटर अजय सिंह, अरविंद सिंह आदि उपस्थित रहे।
लर्निंग लैब का बीडीओ ने किया लोकार्पण
गोंडा जिले के नवाबगंज के लोलपुर गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय परिसर में बने आंगनबाड़ी केंद्र के लर्निग लैब का उद्घाटन सोमवार को बीडीओ राघवेंद्र प्रताप सिंह व प्रधान प्रतिनिधि गौरव सिंह ने फीता काटकर किया। बीडीओ ने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए अनुशासन तथा गुरुजनों के बताये रास्ते पर चलने की सीख दी। इस मौके पर सीडीपीओ रमा सिंह, प्रधान अध्यापका विभा मिश्रा, कुलदीप गुप्ता, मनीष चौरसिया, मुकेश तिवारी भल्लू, पंकज तिवारी, राजा पांडेय, अंकित चौरसिया आदि मौजूद रहे।
माल मुकदमाती के जल्द निस्तारण के लिए समिति गठित
पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने शासन की मंशा के अनुरूप चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन को और अधिक प्रभावी बनाये जाने के लिए थानों पर लंबित माल मुकदमाती व लावारिस वाहनों के निस्तारण के सम्बन्ध में एक समिति का गठन कर पुलिस लाइन सभागार में एक बैठक किया तथा सदस्यों को निर्देशित किया कि वे इस सम्बंध में सक्षम न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर इनका जल्द से जल्द निस्तारण कराएं।
विश्वविद्यालय के लिए छात्रों ने किया उपवास
गोंडा जिले में विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर गांधी जयंती पर सोमवार को गोंडा नगर के गांधी पार्क में गांधी प्रतिमा के नीचे बैठकर एक दिन का उपवास किया गया। छात्र पंचायत के संयोजक शिवम पांडेय ने बताया कि देश को आजादी दिलाने के लिए गांधीजी ने कई आंदोलन किए थे। इसीलिए हम सभी युवाओं को भी उनसे प्रेरणा लेकर जिले में विश्वविद्यालय के लिए आंदोलन करने की जरूरत अब आ पड़ी है। छात्र नेता सूरज शुक्ला ने कहा कि आज तमाम संगठनों द्वारा छात्र पंचायत का समर्थन किया गया है। इसमे मुख्य रूप से स्कीम वर्कर समन्वय समिति के अध्यक्ष दिलीप शुक्ला शामिल हैं। उन्होंने अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ आगामी 16 अक्टूबर को गांधी पार्क के विशाल कार्यक्रम में पहुंचने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर मीडिया संयोजक धर्मेंद्र शुक्ला, अरविंद पांडेय, अवधेश तिवारी, आशुतोष तिवारी, गौरव उपाध्याय, विजय कुमार, जितेंद्र, अमर प्रताप सैनी आदि लोग मौजूद रहे।
तीन चोर गिरफ्तार
जिले के कर्नलगंज थाने की पुलिस ने सोमवार को ट्रैक्टर चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश करके चोरी किए गए तीन ट्रैक्टर-ट्राली बरामद करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि पवन कुमार यादव पुत्र मदन निवासी ग्राम कारीपुरवा थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच बीते दिनों ट्रैक्टर-ट्राली में टेंट का सामान लदवाकर कर्नलगंज लाये थे। यहां से चोर चकमा देकर ट्रैक्टर-ट्राली लेकर फरार हो गए थे। इसी प्रकार शकील अहमद पुत्र शब्बीर अली निवासी हारीपुर थाना कोतवाली नगर जिला गोंडा के ट्रैक्टर-ट्राली में शटरिंग का सामान लदवाकर रामलीला मैदान लाए थे। वहां से ड्राइवर को चकमा देकर ट्रैक्टर ट्राली लेकर चोर फरार हो गए थे। पुलिस ने चोरी का अभियोग दर्ज कर विवेचना शुरू किया तो चौकी प्रभारी आशीष कुमार ने अपनी टीम के साथ आज आशीष सिंह उर्फ मर्जाद सिंह, संतोष कुमार मिश्र तथा ईदू को चोरी की गई ट्रैक्टर ट्राली के साथ दबोच लिया। इनके कब्जे से तीन ट्रैक्टर-ट्राली बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि यह गिरोह गांडा, बहराइच व आसपास के जनपदों में इस प्रकार की चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे।
आओ, अपनी प्रतिभा दिखाओ और नौकरी पाओ…
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScQq0qO3dAB93bn-Jq6HAWxmhwBtHBiwiCeL7ResBr93E2ZgA/viewform
एसडीआरएफ ने युवक को बचाया
जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र मे ंसोमवार की सुबह संदीप पुत्र राम जनक निवासी कटरा भोगचंद नामक एक युवक ने पुराने पुल से सरयू नदी में छलांग लगा दी। उसे देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो घाट पर मौजूद जल पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने कड़ी मशक्कत कर उसे बाहर निकाला। बताया जाता है कि पारिवारिक कलह के चलते युवक ने आत्महत्या के कोशिश की थी। जल पुलिस के प्रभारी आरपी मौर्य ने बताया कि युवक के परिजनों को मौके पर बुलाया गया तथा युवक को भविष्य में दुबारा आत्महत्या की कोशिश न करने की शपथ दिलाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया।
ब्लाक प्रमुख ने किया कूड़ा घर का लोकार्पण
गोंडा जिले के तरबगंज विकास खण्ड के नरायनपुर ग्राम सभा के पूरे असई पुरवा में ब्लॉक प्रमुख मनोज पांडेय ने प्राथमिक विद्यालय में कायाकल्प योजना के तहत बाउंड्री वॉल व स्वच्छता अभियान के तहत कूड़ा घर का लोकार्पण किया। ग्राम सभा में खुली बैठक भी आयोजित हुई, जिसमे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश्वर पाण्डेय ने कराये गये विकास कार्यों के बारे मे जानकारी प्रदान दी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अमरेश तिवारी, श्री नरायन पाण्डेय, बीडीओ रवि गुप्ता, एडीओ पंचायत दुर्गा प्रसाद मिश्रा, सचिव अंकित वर्मा, अभिमन्यु शुक्ला सहित अन्य मौजूद रहे।
स्कीम वर्कर ने गांधी प्रतिमा के समक्ष रखा उपवास
स्कीम वर्कर समन्वय समिति ने सोमवार को गांधी जयन्ती पर उनकी प्रतिमा के समक्ष उपवास रखकर विभिन्न मांगों को पूरा करने की मांग दोहराई। समिति ने आंगनबाड़ी, आशा, आशा संगिनी, रसोइया, महिला स्वयं सहायता समूह में कार्यरत महिलाओं को न्यूनतम वेतन दिलाने के साथ सभी योजनाओं में निजीकरण पर रोक, आईसीडीएस, एनआरएलएम का बजट बढ़ाए जाने की मांग की। मांगें नहीं माने जाने पर दिल्ली पहुंचकर संसद भवन के घेराव की चेतावनी भी दी। सत्याग्रह को राज्य कर्मचारी महासंघ के मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण तिवारी, स्कीम वर्कर समन्वय समिति के संयोजक दिलीप शुक्ला असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष शुक्ला प्रसाद शुक्ला, मण्डल अध्यक्ष रानीदेवीपाल, जिलाध्यक्ष नीलम श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष विमला शुक्ला, अलका श्रीवास्तव, संतोषी देवी, संजू देवी, पुष्पा देवी, रंजना मोर्य, गुड्डी मौर्य, गिरिजावती, विमला देवी, कविता सिंह, सुनीता आरती देवी, राधा देती समन देती आदि रही।
करंट की चपेट में आकर युवक की मौत
गोंडा के नवाबगंज थाना क्षेत्र के दुल्लापुर गांव में सोमवार को करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के अनुसार, विद्याराम आज अपने ई-रिक्शा के चार्जर को स्विच बोर्ड से निकालने लगा। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। हमारे सहयोगी श्याम त्रिपाठी ने प्रभारी निरीक्षक मनोज राय के हवाले से बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
आओ, अपनी प्रतिभा दिखाओ और नौकरी पाओ…
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScQq0qO3dAB93bn-Jq6HAWxmhwBtHBiwiCeL7ResBr93E2ZgA/viewform