संवाददाता
गोंडा। ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार को दीवानी कचहरी परिसर स्थित हनुमान मंदिर पर पारंपरिक श्रद्धा और आस्था के साथ सुंदरकांड पाठ व विशाल भंडारा आयोजित किया गया, जिसमें जनपद न्यायाधीश जफीर अहमद समेत अनेक न्यायिक अधिकारी और सैकड़ों अधिवक्ता शामिल हुए। यह जानकारी देते हुए अतुल श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि कचेहरी के गेट नंबर दो के पास स्थित हनुमान मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशेष पूजा-अर्चना और भंडारा का आयोजन भव्य रूप में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुंदर कांड पाठ से हुई और समापन सामूहिक आरती के साथ हुआ। इस धार्मिक आयोजन की अगुवाई स्वयं जनपद न्यायाधीश जफीर अहमद ने की। उनके साथ अपर जिला जज प्रथम रश्मि नंदा, राजेश मणि त्रिपाठी, सीजेएम अमित सिंह, सिविल जज जूनियर डिवीजन वैशाली गुप्ता और सिद्धार्थ वर्मा भी मौजूद रहे।
भंडारा के मुख्य संयोजक अधिवक्ता संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार वर्ष 2016 में जनसहयोग से कराया गया था। तभी से प्रतिवर्ष हनुमान जी की कृपा से सुंदरकांड पाठ और विशाल भंडारा की परंपरा चली आ रही है। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि न्यायिक और अधिवक्ताओं के मध्य सौहार्द व सामूहिकता का उदाहरण भी बन गया है। भंडारा में गोंडा जनपद के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचे और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
भंडारा को सफल बनाने में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने योगदान दिया। आयोजन स्थल पर उपेन्द्र कुमार मिश्र, सुशील कुमार श्रीवास्तव, प्रमोद, चारू चंद, महेश कुमार सिंह, वृजेश कुमार तिवारी, अतुल कुमार श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, आई.बी. श्रीवास्तव (मामा), राजकुमार द्विवेदी, राजेश द्विवेदी, लल्ला बाबू, राजकुमार श्रीवास्तव, संजय, शिवशंकर मिश्र, बृजेश पांडेय सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे। अधिवक्ताओं ने इसे न्यायिक समुदाय और आम नागरिकों के बीच धार्मिक आस्था के साथ सामाजिक समरसता का प्रतीक आयोजन बताया।

यह भी पढें: पाके के झूठे दावे एक्सपोज़ : हिरासत में नहीं है भारत का पायलट
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डल और जनपद मुख्यालयों पर भी हमें संवाददाता की आवश्यकता है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
