संवाददाता
गोंडा। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज से संचालित रेडियो अवध 90.8 एफएम द्वारा स्थानीय प्रतिभाओं की तलाश के लिए गुरुवार को कराए जा रहे टैलेंट हंट में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यह जानकारी देते हुए रेडियो अवध के कार्यक्रम निदेशक ने बताया कि संस्थान द्वारा स्थानीय प्रतिभाओं की खोज तथा उन्हें प्रशिक्षित करके रेडियो में काम करने का अवसर उपलब्ध कराने के लिए चार विधाओं आरजे, लोक गायन, भजन कीर्तन और कविता कहानी में प्रतियोगिता हेतु आनलाइन आवेदन भरवाया गया था। जिले के 400 से अधिक युवक युवतियों ने आनलाइन आवेदन किया था। गुरुवार को लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज के ललिता शास्त्री सभागार में, एससीपीएम कालेज हारीपुर तथा गांधी पार्क के टाउन हाल में आडिशन कराया गया, जिसमें विभिन्न विधाओं में 100 से अधिक पंजीकृत प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के लिए क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों के मध्य इसी महीने के अंत तक एक फाइनल राउण्ड कम्पटीशन कराया जाएगा, जिसमें अंतिम रूप से चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्क्रीनिंग टेस्ट का परिणाम आगामी दो से तीन दिन में रेडियो अवध के वाट्सएप चैनल पर घोषित कर दिया जाएगा।
