Friday, November 14, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News: रहेगा रूट डायवर्जन, सोच समझकर निकलें

Gonda News: रहेगा रूट डायवर्जन, सोच समझकर निकलें

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले में उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आय़ोग द्वारा शनिवार व रविवार को आयोजित की जाने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा के मद्देनजर जिले के विभिन्न मार्गों पर रूट डायवर्जन रहेगा। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया कि जिले के 30 परीक्षा केन्द्रों पर जनपद अयोध्या से 41486 तथा जनपद बस्ती से 12361 परीक्षार्थियों का जनपद में आना-जाना रहेगा। इसी प्रकार गोंडा जिले के 24415 परीक्षार्थी जनपद सीतापुर व बलरामपुर जिले के 8208 परीक्षार्थियों का जनपद लखनऊ के लिए आना-जाना रहेगा। ऐसी परिस्थिति में बलरामपुर-गोंडा-अयोध्या राजमार्ग व गोडा-लखनऊ राजमार्ग पर परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों का अत्यधिक दबाव रहेगा। ऐसी दशा में सुगम एवं सुरक्षित आवागमन हेतु दोनों तिथियों में जिले में भारी वाहनों का रूट डायवर्ट रहेगा। एसपी ने बताया कि जनपद अय़ोध्या से नवाबगंज-वजीरगंज-गोंडा होकर बलरामपुर व श्रावस्ती जाने वाले समस्त भारी वाहनों को थाना नवाबंगज के कोल्हम पुर मोड़ से डायवर्ट कराकर मनकापुर-उतरौला के रास्ते प्रस्थान कराया जायेगा। इसी प्रकार परीक्षा अवधि में जनपद बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती से चलकर गोंडा की तरफ आने वाले सभी भारी मालवाहक वाहनों का आवागमन जनपद में प्रतिबन्धित रहेगा। बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती से गोंडा के रास्ते अय़ोध्या की तरफ जाने वाले सभी भारी वाहन उतरौला-मनकापुर के रास्ते प्रस्थान करेंगे। जनपद बलरामपुर से गोंडा होते हुए लखनऊ की तरफ जाने वाले ऐसे भारी मालवाहक वाहन श्रावस्ती, पयागपुर, कैसरगंज के रास्ते प्रस्थान करेंगे। उतरौला व बलरामपुर से लखनऊ मार्ग की ओर जाने वाले ऐसे हल्के वाहन व परीक्षार्थी बलरामपुर, महराजगंज, आर्यनगर, कटरा बाजार व कर्नलगंज के रास्ते प्रस्थान करेंगे। एसपी ने कहा है कि जनपद बलरामपुर से लखनऊ की ओर जाने वाले परीक्षार्थी गोंडा नगर क्षेत्र के रास्ते लखनऊ जाने से बचें।

लखनऊ भेजी गई अमृत कलश यात्रा

गोंडा जिले से मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा शुक्रवार को लखनऊ के लिए रवाना की गई। मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र और डीएम नेहा शर्मा ने अम्बेडकर चौराहा से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कलश यात्रा में जिले के सभी ब्लाकों एवं नगर निकायों से वालंटियर भी भेजे गए हैं। बस के द्वारा सभी ब्लाकों व नगर निकायों से 26 कलश लखनऊ पहुंचाए जा रहे हैं, जिसमें ग्राम पंचायतों एवं नगर निकायों से आई मिट्टी को रखा गया है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मौलि, अमर किशोर कश्यप आदि उपस्थित रहे।

आशाओं की भर्ती जल्द पूर्ण करने का निर्देश

गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने नगर क्षेत्र में आशाओं के रिक्त पदों पर आवेदन प्राप्त करके भर्ती प्रक्रिया पूरी कराये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अवर अभियंता के बैठक में अनुपस्थित रहने पर वेतन रोकने के निर्देश दिये। वह कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में शासकीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा कर रही थीं। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को कार्यक्रमों के लिए आने वाले बजट को समय से खर्च करने के निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि जिला अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड की समय से तैनाती न करने पर मैनपॉवर एजेंसी को नोटिस जारी किया जाय। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मोली, सीएमओ डा. रश्मि वर्मा, जिला व महिला अस्पतालों के सीएमएस, डीएसओ, डीपीआरओ, सीवीओ, बीएसए आदि उपस्थित रहे।

चर्चित बीडीओ पर शासन ने कसा शिकंजा

गोंडा की डीएम की ओर से कार्यमुक्त किए गए चर्चित बीडीओ शिवमणि को जिले में दोबारा तैनाती दिए जाने के बाद शासन ने उन पर शिकंजा कस दिया है। शासन के ग्राम्य विकास विभाग अनुभाग ने पत्र जारी करके बीडीओ शिवमणि से 15 दिन में स्पष्टीकरण तलब किया गया है। पत्र के मुताबिक, बीडीओ ने सोशल आडिट में मिली अनियमितता की जांच आख्या उपलब्ध नहीं कराई। यहीं नहीं मनरेगा के तहत 2023-24 व्यक्तिगत लाभार्थीपरक कार्यों में 846 के सापेक्ष मात्र 09 कार्य चालू स्थिति में और मात्र 03 कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई। इसी प्रकार विभिन्न कार्यों में उनके तैनाती वाले वजीरगंज ब्लॉक की प्रगति खराब मिली। उन्होंने पूर्व सूचना के बावजूद बैठक में प्रतिभाग नहीं किया और उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की। शासन की ओर से बीडीओ को जारी पत्र में कहा गया है कि पदीय दायित्वों का निर्वहन न करने, उच्चाधिकारियों के निर्देशों का पालन न करने, अनुशासनहीनता करने के आदी होने के साथ प्रधानों से अभद्र भाषा का प्रयोग करने और अधीनस्थ कर्मचारियों से शासकीय कार्यों के सम्पादन में अमर्यादित बातें करने व अभद्रतापूर्ण व्यवहार के लिए आप दोषी हैं। लिहाजा पत्र प्राप्ति के 15 दिन के अन्दर अपना स्पष्टीकरण शासन को जरूर उपलब्ध करा दे ताकि गुण-दोष के आधार पर इस मामले में फैसला लिया जा सके। बता दें कि शासन ने डीएम के शिवमणि को कार्यमुक्त करने के आदेश को नियम विरुद्ध बताते हुए रद्द कर दिया था। साथ ही वेतन भत्तों के साथ उन्हें जिले में तैनाती दी थी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शिवमणि को शासकीय दायित्वों में लापरवाही के आरोप में कठोर चेतावनी दी है। सीडीओ एम. अरुन्मौलि ने शासन की ओर बीडीओ शिवमणि से स्पष्टीकरण मांगे जाने की पुष्टि की है।

औषधि निरीक्षक के निरीक्षण से हड़कम्प

गोंडा की औषधि निरीक्षक रजिया बानो ने शुक्रवार को इटियाथोक कस्बे में शिवम मेडिकल स्टोर, इनाया मेडिकल्स व हिंदुस्तान मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। ड्रग इंस्पेक्टर के निरीक्षण की भनक लगते ही मेडिकल स्टोर संचालकां में हडकंप मच गया। कुछ मेडिकल स्टोर संचालक अपनी दुकान बंद कर निकल लिये। औषधि निरीक्षक ने बताया कि तीनों मेडिकल स्टोर्स पर अनियमियता पाए जाने के कारण क्रय विक्रय रोका गया। साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी किया। उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टोर से दो नमूने संग्रहीत कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया। हमारे सहयोगी पंकज कुमार भारतीय के अनुसार, औचक निरीक्षण के दौरान बंद किए गए मेडिकल स्टोर्स कासमी मेडिकल स्टोर, जनता मेडिकल स्टोर, भारत मेडिकल स्टोर, कादरी ड्रग हाउस एवं कादरी मेडिकल स्टोर को कारण बताओ नोटिस जारी कर सारे अभिलेख कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।

एनडीपीएस एक्ट में दो वर्ष की सजा

गोंडा के अपर सत्र न्यायाधीश राजबहादुर रामदेव ने शुक्रवार को क़स्बा परसपुर निवासी मुहम्मद अली को एनडीपीएस एक्ट के तहत दोषी करार देते हुए दो वर्ष की कैद व अर्थदंड की सजा सुनाई। यह जानकारी देते हुए विशेष लोक अभियोजक अनुपम शुक्ला ने बताया कि अर्थदंड की अदायगी न करने पर अतिरिक्त सज़ा भुगतनी होगी।

ग्राम न्यायालय के विरोध में वकीलों का प्रदर्शन

गोंडा जिले में ग्राम न्यायालय की स्थापना के विरोध में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी व सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संगम लाल दूबे के संयुक्त नेतृत्व में वकीलों ने सिविल कोर्ट कैंपस में प्रदर्शन किया, परिणाम स्वरूप कचहरी में न्यायिक कार्य पूर्ण रूप से ठप रहा। इस मौके पर महामंत्री चंद्रमणि तिवारी, दिनेश पाण्डेय, जगन्नाथ शुक्ला, कौशल पांडेय, रवि चंद्र त्रिपाठी, बिंदेश्वरी द्विवेदी, केके मिश्रा, दीनानाथ त्रिपाठी, राम बुझारथ द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

रामलीला महोत्सव का शुभारम्भ

गोंडा जिले के शिवदयाल गंज बाजार में विगत 66 वर्षों से चल रहे श्री अवध रामलीला महोत्सव का शुभारंभ कनकपुर के प्रधान व समिति के संरक्षक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कल देर शाम फीता काटकर किया गया। परंपरागत रुप से होने वाले 12 दिवसीय महोत्सव में स्थानीय कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। मानस मर्मज्ञ आचार्य भोलानाथ शास्त्री के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्वलन एवं प्रथम पूज्य भगवान गणेश की पूजा अर्चना के साथ देवर्षि नारद के मोह की लीला का मनमोहक मंचन किया गया। स्थानीय कलाकारों में समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने विष्णु का अभिनय, अनूप कुमार गुप्ता ने शंकर भगवान तथा ओम प्रकाश गुप्ता ने देवर्षि नारद का अभिनय किया। बसंत लाल गुप्ता, गौरी शंकर, रजनीश कमलापुरी, गणेश आदि ने अपने अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया। यह जानकारी देते हुए हमारे सहयोगी श्याम त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार गुप्ता व निर्देशन कपिल नाथ गुप्ता ने किया।

एकल विद्यालयों के आचार्यों का प्रशिक्षण

गोंडा जिले के नवाबगंज कस्बे के सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय में भारत लोक शिक्षा परिषद द्वारा एकल विद्यालयों के आचार्यों का एक दिवसीय मासिक वर्ग शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। वर्ग में 30 विद्यालयों के 26 आचार्य उपस्थित रहे। संच प्रमुख शिवानी सिंह ने अचार्यां के मासिक कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने लखनऊ में आगामी 29-30 अक्टूबर को आयोजित प्रदेश स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में संच से तीन छात्रों के चयनित होने की भी जानकारी दी। संच समिति के सदस्य राम शंकर शर्मा ने आचार्यां को सभी विद्यालयों में संस्कार व अनुशासित शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने एकल अभियान के मुख्य उद्देश्य को फलीभूत करने के लिए जमीनी स्तर पर सेवा भावना से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। पूर्णमदा मंत्र के साथ अभ्यास वर्ग सम्पन्न हुआ। यह जानकारी देते हुए हमारे सहयोगी श्याम त्रिपाठी ने बताया कि इस दौरान संच सचिव रितिक तिवारी, बजरंग बली, साधना गुप्ता, आदर्श सिंह, किशन लाल, अनीता सिंह, दीपिका आदि मौजूद रहे।

आइटी एक्ट का मुकदमा

गोंडा जिले के कर्नलगंज कोतवाली में मीनापुर निवासी मोहम्मद हारून की तहरीर पर जूही आरा नाम की फेसबुक आईडी के विरुद्ध भादवि की धारा 509 तथा आइटी एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। तहरीर में कहा है कि बीते मंगलवार को जूही आरा नाम के फेसबुक एकाउंट से गलत टिप्पणी के साथ उसकी पुत्री के मोबाइल पर पोस्ट किया गया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

दो संविदा कर्मी झुलसे

गोंडा जिले के कर्नलगंज तहसील के एक गांव में विद्युत लाइन सही करते वक्त बिजली की चपेट में आने से दो संविदा कर्मी झुलस गए। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक की हालत नाजुक होने के कारण उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत कादीपुर के पास लाइन सही करते समय संविदा कर्मी रवि तिवारी व राहुल पाण्डेय विद्युत की चपेट में आ गए। परिणाम स्वरूप वे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से राहुल पाण्डेय को नाजुक हालत में गांडा रेफर कर दिया गया।

विकास कार्य कराने का अनुरोध

गोंडा जिले के परसपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत लोहंगपुर के प्रधान प्रतिनिधि सतीश मिश्रा ने विधायक अजय सिंह को पत्र लिखकर ग्रामसभा में विकास कार्य कराने का निवेदन किया है। प्रार्थना पत्र में कहा है कि ग्राम पंचायत में लोक निर्माण विभाग की डामर रोड के बगल पटरी निर्माण कराया जाय। साथ ही सड़क की पटरियों पर बढ़ गयी जंगल जैसी झाड़ियों की सफाई भी कराई जाय। उन्हांने बिजली के खम्भे, तार व ट्रांसफार्मर की समस्या से भी निदान दिलाने की मांग किया। हमारे सहयोगी राजेश पाण्डेय के अनुसार, विधायक अजय सिंह ने समस्या के शीघ्र समाधान हेतु आश्वस्त किया।

28 से शुरू होगा रामलीला का मंचन

गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के भवनियापुर उपाध्याय में श्री आदर्श रामलीला कमेटी के सौजन्य से रामलीला मंचन का कार्यक्रम 28 अक्टूबर से शुरू होगा। यह कार्यक्रम छह नवम्बर तक चलेगा। आखिरी दिन भवनियापुर चौराहे पर रावण दहन का कार्यक्रम होगा। साथ ही मेला भी लगेगा। कमेटी के अध्यक्ष दिनेश कुमार शुक्ला ने हमारे सहयोगी प्रदीप पांडेय को बताया कि प्रबंधक संजय सोनी, कोषाध्यक्ष मनीष सोनकर, रिंकू, धनीराम सोनी आदि ग्रामीणों के सहयोग से यह आयोजन किया जाएगा।

एलबीएस में शनिवार को नहीं चलेंगी कक्षाएं

गोंडा के श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में 28 अक्टूबर को प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा अर्थात पीईटी आयोजित होने के कारण शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा। यह जानकारी देते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर रविंद्र कुमार पांडे ने बताया कि शनिवार को छात्र-छात्राओं को कॉलेज आने की आवश्यकता नहीं है। आगामी सोमवार को निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कक्षाएं पूर्ववत संचालित की जाएंगी।

सड़क हादसे में दो जख्मी

गोंडा जिले के मनकापुर सादुल्लाह नगर मार्ग पर शुक्रवार को हुए एक सड़क हादसे में दो लोग जख्मी हो गए। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के भानपुर निवासी पंकज मौर्य अपनी चाची रीता का इलाज कराने के लिए छपिया सीएचसी पर आ रहे थे। उन्हें अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। दूसरी घटना में मनकापुर कस्बा निवासी सीताराम को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। परिणाम स्वरूप वह गंभीर रूप से चोटिल हो गए। उन्हें उपचार के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : अतुल द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 08619730058 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular