73 1

Gda : NSS शिविर का BSA ने किया शुभारंभ

संवाददाता

गोंडा। श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना का सप्त दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय छावनी सरकार में किया गया। शिविर का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल तिवारी एवं कालेज प्रबंधतंत्र के सचिव उमेश शाह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्वयं सेविका सुमन तिवारी एवं मोहिनी तिवारी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। स्वयं सेविका जिज्ञासा तिवारी एवं गुड़िया तिवारी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि अतुल तिवारी ने कहा कि समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। शिक्षा ग्रहण करने के साथ ही साथ हमें समाज सेवा में भी मन लगाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि उमेश शाह ने कहा कि हमें महापुरुषों से समाज सेवा की सीख लेनी चाहिए। वरिष्ठ कार्यक्रमाधिकारी पवन कुमार सिंह ने सप्त दिवसीय विशेष शिविर की संक्षिप्त रुपरेखा प्रस्तुत की। द्वितीय सत्र में आयोजित बौद्धिकी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर आरबीएस बघेल ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत के निर्माण में स्वयंसेवकों की भूमिका अहम है। स्वयंसेवक सामाजिक जड़ता को दूर कर सकता है। विशिष्ट अतिथि डॉ. बैजनाथ पाल ने स्वयं सेवकों को सामाजिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन परवेज आलम ने किया। कार्यक्रमाधिकारी डॉ दिलीप शुक्ला ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

73a

यह भी पढें : हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने क्यों कहा ’हम कूड़ादान नहीं’?

नम्र निवेदन

सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

error: Content is protected !!