Monday, November 17, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGda : BJP ने शुरू की स्थापना दिवस व अंबेडकर जयंती की...

Gda : BJP ने शुरू की स्थापना दिवस व अंबेडकर जयंती की तैयारी

06 अप्रैल को स्थापना दिवस, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती मनाने की योजना

बृजेश सिंह

गोंडा। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर संगठन की आगामी कार्ययोजनाओं और 06 अप्रैल को होने वाले भाजपा स्थापना दिवस को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष और जिला प्रभारी एमएलसी विजय बहादुर पाठक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ने की। बैठक की शुरुआत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि भाजपा केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक विचार परिवार है और यही इसकी मूल शक्ति है। उन्होंने बताया कि पार्टी वर्षभर छह प्रमुख आयोजन करती है, जिसमें 06 अप्रैल को स्थापना दिवस और 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती का विशेष महत्व है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से इन आयोजनों को पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाने की अपील की। स्थापना दिवस को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ने कहा कि इस अवसर पर जिला, मंडल और बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपने घरों पर भाजपा का नया झंडा लगाने, झंडे के साथ सेल्फी लेकर बीजेपी-फॉर-विकसित-भारत पर अपलोड करने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने का आह्वान किया।
बैठक में अंबेडकर जयंती के कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई, जिसमें बताया गया कि 14 से 25 अप्रैल तक विभिन्न आयोजनों के तहत बाबा साहेब के विचारों पर संगोष्ठियां, दलित बस्तियों में सेवा कार्य और पदयात्राएं आयोजित की जाएंगी। इस दौरान भाजपा के ‘विकासोत्सव अभियान’ की भी समीक्षा की गई, जिसके तहत पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियों का पत्रक वितरित कर रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें जिला महामंत्री राकेश तिवारी, जसवंत लाल सोनकर, जिला उपाध्यक्ष संदीप पांडे, अनुपम प्रकाश मिश्रा, नीरज मौर्य, राजेश राय चंदानी, दीपक अग्रवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक गुप्ता, किसान मोर्चा अध्यक्ष विद्या भूषण द्विवेदी, पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष प्रिंस चौरसिया, अनुसूचित मोर्चा संयोजक नंदकिशोर नंदू सहित कई अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे। बैठक में यह संकल्प लिया गया कि स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती को पूरे उत्साह के साथ मनाने के लिए कार्यकर्ता पूरी सक्रियता से जुटेंगे।

यह भी पढें : शादी से पहले ही दुल्हन ने रची खौफनाक साजिश

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular