Gda : सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई 36 शिकायतें
चार जन शिकायतों का मौके पर ही हुआ निस्तारण
संवाददाता
गोंडा। शासन की मंशानुरूप जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का एक ही स्थल पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से शनिवार को जनपद के समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने तहसील तरबगंज में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को दिया। यह जानकारी देते हुए आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान कुल 36 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें 04 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। डीएम ने निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम गठित किया जाय तथा मौके पर स्थलीय जांचकर गुणवत्ता के साथ निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के मामले में संयुक्त रूप से राजस्व एवं पुलिस फोर्स की टीम मौके पर जाकर समस्या निस्तारित कराए। तालाब, जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें। शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करना सुनिश्चित करें। गुणवत्ता पूर्ण समाधान न होने पर संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर सीएमओ डा. रश्मि वर्मा, उपजिलाधिकारी तरबगंज राजीव मोहन सक्सेना, तहसीलदार तरबगंज अनुराग पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, जिला प्रोवेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, जिला कृषि अधिकारी, एक्सईएएन ग्रामीण अभियंता विभाग आदि जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढें : 107 अफसरों, कर्मचारियों पर एफआइआर
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com