26 2

Gda : सभी ब्लाकों पर आयोजित किया गया सुशासन कार्यक्रम

संवाददाता

गोंडा। उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बुधवार को जनपद की सभी विधानसभाओं एवं विकास खंडों में “सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन“ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा अपनी योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया और सरकार की उपलब्धियों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। वेंकटाचार क्लब में आयोजित कार्यक्रम में 60 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, बैसाखी और व्हीलचेयर वितरित की गई। इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण की दिशा में सरकार की नीतियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2017 से अब तक की उपलब्धियों को साझा किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा ने स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति पर प्रकाश डाला, जबकि डॉ. आशीष सिंह ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी दी। डॉ. संदीप तिवारी ने आयुष्मान भारत योजना पर प्रकाश डाला और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी आकृति मिश्रा ने महिला सशक्तिकरण के मुद्दों पर चर्चा की।

26a 2

यह भी पढें : UP : आंगनबाड़ी भर्ती पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

विधानसभा कटरा बाजार के अंतर्गत कटरा बाजार ब्लॉक परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई और लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। तरबगंज के विकास खंड सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि एवं ब्लॉक प्रमुख श्री मनोज कुमार पांडेय मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान प्रधानों एवं ब्लॉक कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन कर्मचारी संघ के मंडल अध्यक्ष नरसिंह नारायण पांडेय ने किया। गौरा विधानसभा के विकास खंड बभनजोत, गोंडा में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर बीजेपी जिला प्रतिनिधि श्री श्रवण कुमार शुक्ला, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री नीरज पटेल, छपिया ब्लॉक प्रमुख अनिल कुमार पासवान, उपजिलाधिकारी न्यायिक विशाल कुमार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। “सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन“ कार्यक्रम के अंतर्गत उद्यान विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में मिनी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में तैयार पौधों का वितरण किया गया और विभागीय योजनाओं से संबंधित साहित्य भी वितरित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, प्रधान संघ के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण व लाभार्थी उपस्थित रहे।

26b

यह भी पढें : चार IPS समेत 7 पुलिस अफसरों के घर CBI का छापा

नम्र निवेदन

सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

error: Content is protected !!