0 1

Gda : सड़क हादसे में युवक की मौत

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में मंगलवार को हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाली कार को हिरासत में ले लिया है। नवाबगंज के प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के कनकपुर निवासी लालजी का बेटा विकास कुमार (18) डीजे का काम करता था। वह सोमवार देर रात काम से वापस लौटा था। आज वह अपने साथियों के साथ नवाबगंज गया था। वहां से लौटते समय नंदिनी नगर महाविद्यालय के पास एक एसयूवी कार ने उसकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। परिणाम स्वरूप विकास गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। चालक कार छोड़कर फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि कार को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।

यह भी पढें : IG साहब भी न दिलवा सके जाम से मुक्ति

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com


error: Content is protected !!