Gda : शिवा कंपटीशन हब से SSC व पुलिस में चुने गए 46 बच्चे
एएसपी मनोज कुमार रावत व प्राचार्य प्रो. आरके. पांडेय ने मेधावियों को किया सम्मानित
संवाददाता
गोंडा। जिले के युवाओं ने एक बार फिर अपने हुनर और मेहनत का लोहा मनवाया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा और कर्मचारी चयन आयोग में शिवा कंपटीशन हब के मार्गदर्शन में तैयारी कर रहे 46 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है। शनिवार को संस्थान परिसर में सभी सफल अभ्यर्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जहां उनका भव्य अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एएसपी मनोज कुमार रावत और विशिष्ट अतिथि श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आरके. पांडेय ने सफल विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। एएसपी रावत ने छात्रों को कड़ी मेहनत और अनुशासन का महत्व समझाते हुए कहा कि सफलता के लिए निरंतर प्रयास और लगन आवश्यक है।
संस्थान के संस्थापक अजय पाठक ने अपने संबोधन में सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि उनका सपना है कि गोंडा का हर युवा सरकारी नौकरियों में सफलता हासिल करे। उन्होंने कहा, “पिछले 15 वर्षों के संघर्ष और परिश्रम का यह परिणाम देखना बेहद भावुक कर देने वाला क्षण है।” उन्होंने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिवा कंपटीशन हब आगे भी युवाओं को सफलता के मार्ग पर अग्रसर करने के लिए सतत प्रयासरत रहेगा। इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ पत्रकार जानकी शरण द्विवेदी, अरुण मिश्रा और आशीष मिश्रा ने भी विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि यह सफलता न केवल इन छात्रों का, बल्कि पूरे जिले का गौरव है। संस्थान की सफलता में शिवा टीम के शिक्षकों का भी विशेष योगदान रहा। इस मौके पर दिलीप जायसवाल, संजू मिश्रा, सुमित सिंह, दिव्यांशु श्रीवास्तव, आदित्य पाठक, अरुण ओझा और राज शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई दी और भविष्य में और अधिक सफल परिणाम लाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों और शिक्षकों ने आशा जताई कि आने वाले समय में गोंडा के विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे। समारोह में छात्रों के माता-पिता और स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों की सफलता पर गर्व महसूस किया।

यह भी पढें : SSP को कुछ नहीं समझता मुंशी! जानें क्या कर डाला
नम्र निवेदन
सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310