22 1

Gda : शहीद दिवस पर याद किए गए अमर बलिदानी

संवाददाता

गोंडा। शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहादत दिवस पर ट्रेड यूनियनों की आयोजन समिति, देवीपाटन मंडल गोंडा के तत्वावधान में लाल झंडा कार्यालय पर “वर्तमान मजदूर आंदोलन एवं सांप्रदायिकता की राजनीति में भगत सिंह के विचारों की प्रासंगिकता“ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की अध्यक्षता सत्य प्रकाश पांडे ने की, जबकि संचालन कामरेड अमित शुक्ला ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई, साथ ही “इंकलाब जिंदाबाद“ और “शहीद तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे“ जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा।

यह भी पढें : पत्नी व तीन मासूम बच्चों के हत्यारे का कबूलनामा!

सेमिनार को संबोधित करते हुए सीआईटीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष कौशलेंद्र पांडेय ने कहा कि मजदूरों के लिए सांप्रदायिकता की राजनीति सबसे बड़ी विनाशकारी ताकत है, जो उन्हें गुलामी की ओर धकेलने का प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों के विरुद्ध भगत सिंह के विचार आज पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हैं और इसका एकमात्र समाधान “इंकलाब जिंदाबाद“ की विचारधारा में निहित है। सूर्य प्रसाद मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि भगत सिंह ने ट्रेड डिस्प्यूट बिल के विरोध में केंद्रीय असेंबली में बम फेंका था और इसके परिणामस्वरूप उन्हें फांसी की सजा मिली। कामरेड दीनानाथ त्रिपाठी ने वर्तमान में बेरोजगारी को युवाओं की सबसे बड़ी समस्या बताया और कहा कि सत्ता धार्मिक उन्माद के जरिए युवाओं को गुमराह कर रही है। ट्रेड यूनियन नेता कांग्रेस सत्यनारायण तिवारी ने कहा कि मजदूरों और किसानों को अपने वर्गीय दृष्टिकोण को व्यापक बनाकर आंदोलन को तेज करना होगा। सेमिनार को मयंक मिश्रा, के. प्रसाद, रोबी गांगुली, रामकृपाल यादव, हरिओम श्रीवास्तव सहित कई अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर डी.एस. सिंह, संतोष शुक्ला, विनीत तिवारी, महेश सिंह, विश्वनाथ मौर्य, ओंकार नाथ मिश्रा, ज़ेहली, काशी प्रसाद, विनय कुमार, अजीत श्रीवास्तव सहित कई लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढें : अब इन्हें करना होगा वोटर लिस्ट ठीक करने का काम!

नम्र निवेदन

सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

error: Content is protected !!