29 2

Gda : राज्यपाल का आगमन आज, तैयारियां पूरी

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल के गुरुवार को प्रस्तावित जनपद भ्रमण से पूर्व जिलाधिकारी नेहा शर्मा और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की ब्रीफिंग की। इस दौरान मंडलायुक्त शशिभूषण लाल सुशील भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने सतर्कता और सजगता के साथ सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

यह भी पढें : अब ठीक चौराहे पर नहीं रुकेंगे ई-रिक्शा

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खास निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने ब्रीफिंग के दौरान सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी ड्यूटी की विस्तृत जानकारी दी और निर्देश दिया कि सभी पुलिसकर्मी समय से अपनी तैनाती स्थल पर पहुंचें और पूरी गंभीरता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। ड्यूटी के दौरान अनुशासन, संयम और अच्छा आचरण बनाए रखने, पहचान पत्र एवं ड्यूटी कार्ड साथ रखने के निर्देश दिए गए। सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को वीडियो कैमरा और एंटी-रायट उपकरणों से सुसज्जित होकर ड्यूटी पर तैनात रहने का निर्देश दिया गया, ताकि कार्यक्रम स्थल और आसपास की गतिविधियों की रिकॉर्डिंग सुनिश्चित की जा सके। अगर कोई व्यक्ति कार्यक्रम में व्यवधान डालने का प्रयास करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

यह भी पढें : Gda : 3 माह में 59 पर लगा गैंगेस्टर, 1 करोड़ की सम्पत्ति जब्त

सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक तैयारी
कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए 2 अपर पुलिस अधीक्षक, 6 पुलिस उपाधीक्षक, 16 निरीक्षक, 80 उपनिरीक्षक सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इनकी ड्यूटी वर्दी एवं सादे कपड़ों में लगाई गई है। इसके अतिरिक्त, आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) की तैनाती की गई है। कार्यक्रम स्थल के आसपास स्थानीय अभिसूचना इकाई द्वारा हैंड-हेल्ड मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वायड की मदद से संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और वस्तुओं की गहन जांच की जा रही है। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरंतर फुट पेट्रोलिंग की जा रही है, जिससे संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की प्रभावी उपस्थिति बनी रहे। इस अवसर पर मजिस्ट्रेट, पुलिस बल के अधिकारी, अन्य विभागीय राजपत्रित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढें : भारतीय चुनाव प्रक्रिया से ट्रंप प्रभावित, बड़े बदलावों का ऐलान

नम्र निवेदन

सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

error: Content is protected !!