20250327 105518 scaled

Gda : युवाओं को क्या नसीहत दे गईं राज्यपाल

कहा_रील के चक्कर में अपना भविष्य न बर्बाद करें युवा

नौकरी की चाहत छोड़कर स्वरोजगार अपनाकर बने युवा उद्यमी

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने कहा है कि युवाओं का नौकरी की चाहत छोड़कर स्वरोजगार अपनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए। सरकार उन्हें स्वरोजगार के लिए आवश्यक प्रशिक्षण और ऋण भी उपलब्ध करा रही है। एक दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंची राज्यपाल राजा देवी बख्श सिंह स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में आंगनबाड़ी संसाधन किट वितरण के बाद एक कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही थीं। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने इस मौके पर 200 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किट, दिव्यांग जनों को ट्राइ साइकिल और सहायक उपकरण, पात्र लाभार्थियों को भूमि पट्टा, और महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित की। इसके अलावा, मेडिकल छात्राओं को हाईजीन किट और पोषण पोटली भी दी गई। राज्यपाल ने इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया।

20250327 095320


स्वरोजगार के प्रति प्रेरित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि बेरोजगारी के इस दौर में युवाओं को यह मानकर चलना चाहिए कि नौकरी मिलना कठिन है। इसलिए उन्हें अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रशिक्षण लेकर और ऋण लेकर आगे बढ़ना चाहिए। इसके लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार युवा उद्यमी कार्यक्रम के तहत बिना ब्याज के पांच लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध करा रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि अयोध्या की एक लड़की ने सिद्धार्थ नगर में पढ़ाई की और चाय का व्यवसाय शुरू किया। धीरे-धीरे उसकी आमदनी बढ़ी और उसने तीन अन्य लोगों को रोजगार दिया। राज्यपाल ने सोशल मीडिया पर बढ़ते रील वीडियो को लेकर चिंता जताई और युवाओं को चेतावनी दी कि वे रील के चक्कर में अपना भविष्य न बर्बाद करें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और गलत संगत से बचना जरूरी है, और माता-पिता को भी अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने की सलाह दी

20250327 103639


इसके साथ ही, राज्यपाल ने मेरठ में हुए साहिल-मुस्कान कांड पर भी अपनी चिंता व्यक्त की और इसे समाज के लिए चेतावनी बताया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में मोबाइल फोन और सोशल मीडिया का सही उपयोग बेहद जरूरी है। राज्यपाल ने कहा कि अपराध करने से कोई भी सुखी नहीं रह सकता, और इसे उदाहरण बनाकर युवाओं को गलत रास्ते से बचने की सलाह दी। राज्यपाल ने कहा कि यह घटना युवाओं के लिए आंखें खोलने वाली है। उन्होंने यह भी कहा कि पढ़े-लिखे लोग भी अपराध की ओर बढ़ रहे हैं, जो चिंता का विषय है। अंत में, उन्होंने माता-पिता से अपील की कि वे अपने बच्चों पर ध्यान दें, उन्हें सही मार्गदर्शन और संस्कार दें ताकि वे सही दिशा में आगे बढ़ें। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, विधायक गण रमापति शास्त्री, प्रभात वर्मा, बावन सिंह, अजय सिंह, अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप उर्फ बमबम, मण्डलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील, जिलाधिकारी नेहा शर्मा, एसपी विनीत जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन आदि मौजूद रहे।

IMG 20250327 WA0020

नम्र निवेदन

सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

error: Content is protected !!