73

Gda : प्रेम प्रसंग में हुई थी छोटू की हत्या, तीन गिरफ्तार

जानकी शरण द्विवेदी,

गोंडा। जिले के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में में एक युवक की नृशंस हत्या का 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए पुलिस ने दो सगे भाइयों समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने आशनाई के चक्कर में हत्या करने की बात स्वीकार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि बीते 11 मार्च 2025 से लापता चल रहे दत्त नगर गांव निवासी इंद्रभान उर्फ छोटू सिंह (25) का क्षत-विक्षत शव शनिवार की शाम बरामद किया गया था। प्रकरण में मृतक के पिता हीरा सिंह की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर प्रकरण के खुलासे के लिए क्षेत्राधिकारी नगर आनंद कुमार राय के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने मैनुअल व तकनीकी साक्ष्य संकलन के आधार पर महादेवा ओवरब्रिज के पास से तीन अभियुक्तों मनोज कुमार कोरी व संजय कुमार कोरी पुत्रगण धनीराम तथा अक्षय कोरी पुत्र ननकऊ कोरी निवासी गण खैरा भवानी मंदिर के पीछे, कोतवाली नगर गोंडा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया तो उन्होंने हत्या का जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक इंद्रभान सिंह भी हमारे साथ में रहकर पेंटिंग का कार्य किया करता था। परिणाम स्वरूप आपसी सम्बंध प्रगाढ़ होने के कारण एक दूसरे के घर भी आना जाना होता था। इसी दौरान मृतक इंद्रभान का उनकी बहन के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। इसकी जानकारी परिजनों को हो गई। मृतक उनकी बहन से उन लोगों के सामने ही बात किया करता था तथा शादी करने का दबाव बना रहा था। उन्होंने उसे कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं माना, तो उन्होंने उसकी हत्या करने की योजना बना डाली। बीते 11 मार्च 2025 को आरोपियों ने उसे शराब पिलाई और नशे की हालत में सुनसान जगह पर ले गए। वहां, योजनाबद्ध तरीके से गड़ासे से उसके गले पर प्रहार कर हत्या कर दिया तथा शव गेहूं के खेत में फेंककर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त गड़ासा बरामद कर लिया गया है। उनके खिलाफ हत्या और शस्त्र अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार कर्ता टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी मिश्रौलिया रजनीश द्विवेदी, उप निरीक्षक उदित कुमार वर्मा, आरक्षी गण दीपक सिंह, अनिल यादव व शशांक द्विवेदी शामिल रहे।

यह भी पढें : इन बिजली अभियंताओं पर गिर सकती है गाज

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!