Gda : निर्माणाधीन भवन में लटका मिला युवक
महादेव मौर्य
कर्नलगंज, गोंडा। तहसील क्षेत्र में अग्निशमन केंद्र की निर्माणाधीन इमारत में शनिवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान संदीप (19) निवासी कुरसहा, इटियाथोक के रूप में हुई, जो मजदूरी करता था। मृतक के दो अन्य भाई भी इसी निर्माणाधीन भवन में कार्यरत थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक, युवक पिछले कुछ दिनों से तनाव में था, लेकिन कुछ लोग इसे हत्या की आशंका से भी जोड़ रहे हैं।
यह भी पढें : Gda : भाजपा जिलाध्यक्ष का भव्य स्वागत
घटना की जानकारी मिलते ही कस्बा चौकी प्रभारी सोम प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने बताया कि युवक का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला, जिससे प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। मृतक के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है। जैसे ही खबर मिली, परिजनों में कोहराम मच गया और भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। स्थानीय लोगों के बीच इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएँ हो रही हैं। कुछ इसे आत्महत्या मान रहे हैं, तो कुछ इसे किसी साजिश का हिस्सा बता रहे हैं। फिलहाल, पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है और मृतक के परिजनों व साथ काम करने वाले मजदूरों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि हर एंगल से जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है।
यह भी पढें : CS समेत 14 नौकरशाहों को HC का अवमानना नोटिस
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com