28

Gda : जमीन के नाम पर 78 लाख हड़पने का आरोपी गिरफ्तार

संवाददाता

गोंडा। गोंडा के नगर कोतवाली पुलिस ने जमीन देने के नाम पर 78 लाख रुपये हड़पने के आरोपी आकाश अग्रवाल को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया। आरोपी ने पीड़ित अरविंद मिश्रा से जमीन बेचने के बहाने यह रकम ली थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पीड़ित से 48 लाख रुपये नकद, 20 लाख रुपये चेक और 10 लाख रुपये आरटीजीएस के जरिए लिए थे। जमीन की रजिस्ट्री के लिए तैयार करवाए गए कागजात पर हस्ताक्षर करने के बाद बहाने बनाने लगा। आरोपी ने पीड़ित से कहा कि लिए गए पैसे घर पर रखकर रजिस्ट्री के लिए कचहरी आ रहा है, लेकिन कई दिनों तक इंतजार करने के बावजूद वह नहीं आया। इसके बाद पीड़ित ने आईजी देवीपाटन मंडल से शिकायत की। आईजी के निर्देश पर एसपी ने मामले की जांच कराई, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद नगर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। बड़गांव चौकी इंचार्ज विपुल कुमार पांडेय और कांस्टेबल संदीप कुमार ने उसे सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीड़ित का आरोप है कि आकाश अग्रवाल एक संगठित गिरोह का हिस्सा है, जो इसी तरह लोगों से पैसे लेकर जमीन देने से इनकार कर देता है। गोंडा जिले में आरोपी के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं। क्राइम इंस्पेक्टर अरविंद यादव ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।

यह भी पढें : जब ‘लहंगा’ के कारण रोकनी पड़ी ट्रेन!

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!