34 1

Gda : चरित्र निर्माण का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है NSS-द्विवेदी

कैम्प में छात्र छात्राओं को दिलाया सामाजिक बुराइयों से दूर रहने का संकल्प

संवाददाता

गोंडा। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) चरित्र निर्माण का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। हमें अपना चरित्र निर्माण करने के लिए काम करना होगा। हमारे छोटे-छोटे कार्यों से बड़े-बड़े संकल्प सिद्ध होते हैं। यह बात श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय छावनी सरकार में आयोजित सप्त दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए जनपद के वरिष्ठ पत्रकार एवं रेडियो अवध के कार्यक्रम निदेशक जानकी शरण द्विवेदी ने कही। उन्होंने कहा कि एनएसएस का ध्येय वाक्य ‘मैं नहीं, आप’ है, जो हमें परोपकार और निःस्वार्थ सेवा की बात सिखाता है। यह हमें समाज का एक जिम्मेदार नागरिक बनने का मार्ग प्रशस्त करता है। द्विवेदी ने कहा कि हम जिस समाज में रहते हैं, वह हमारी सोच, हमारी आदतों और हमारे मूल्यों का प्रतिबिंब होता है। यदि समाज में बुराइयां घर कर जाती हैं, तो वह न केवल हमें पीछे धकेलती हैं, बल्कि पूरे राष्ट्र की प्रगति को भी रोक देती हैं। इसलिए, हमें इन बुराइयों को पहचानने और उन्हें जड़ से खत्म करने की दिशा में कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सामाजिक बुराइयां वे नकारात्मक प्रथाएं, परंपराएं और आदतें होती हैं, जो समाज की नैतिकता, न्याय और समानता को नुकसान पहुंचाती हैं।
द्विवेदी के अनुसार, भारत जैसे विकासशील देश में कई बुराइयां सदियों से चली आ रही हैं, जिनमें मुख्य रूप से दहेज प्रथा, बाल विवाह, जातिवाद, नशाखोरी, भ्रष्टाचार, लैंगिक भेदभाव, अंधविश्वास, बाल श्रम, और हिंसा आदि प्रमुख हैं। अब सवाल उठता है कि हम इन सामाजिक बुराइयों को कैसे खत्म करें? इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाए जा सकते हैं। जैसे शिक्षा को बढ़ावा दें। शिक्षा ही वह सबसे बड़ा हथियार है, जिससे हम इन बुराइयों को खत्म कर सकते हैं। हमें अपने परिवार और समाज में शिक्षा को प्राथमिकता देनी होगी। लोगों को इन बुराइयों के बारे में जागरूक करें। इसके लिए नुक्कड़ नाटक, सेमिनार, रैलियां और सोशल मीडिया का सहारा लिया जा सकता है। स्वयं उदाहरण बनें। यदि हम खुद इन बुराइयों का विरोध करेंगे और ईमानदारी, समानता व नैतिकता का पालन करेंगे, तो समाज भी बदलेगा। हमें समाज में व्याप्त बुराइयों के खिलाफ बने कानूनों का पालन करना चाहिए और यदि कोई इन्हें तोड़ता है, तो उसकी शिकायत करनी चाहिए। एनएसएस के स्वयंसेवक समाज में जागरूकता फैलाने के लिए अभियान चला सकते हैं। हमें अपने आसपास के लोगों को इनके प्रति जागरूक करना और उन्हें सामाजिक बुराइयों के दुष्प्रभावों से अवगत कराना चाहिए। द्विवेदी ने छात्र छात्राओं को सामाजिक बुराइयों से लड़ने का संकल्प दिलाया।

34a

यह भी पढें :सांसदों का वेतन, भत्ता बढ़ा, जानिए कितना?

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि वनस्पति शास्त्र विभाग की अध्यक्ष डा. रेखा शर्मा ने छात्र छात्राओं को किसी भी अज्ञात फोन से ड़रने के बजाय उसका डटकर मुकाबला करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध के लिए बच्चों को डायल 1030 तथा महिला उत्पीड़न से सम्बंधित किसी भी प्रकार के अन्य मामलों के लिए तत्काल 1090 वीमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 108 एंबुलेंस सेवा, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन व 102 स्वास्थ्य सेवा का नम्बर डायल करना चाहिए। उन्होंने बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने पर बल दिया। इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर एवं मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रमाधिकारी डा. दिलीप शुक्ला ने बताया कि स्वयं सेवकों ने शिविर स्थल से चयनित ग्राम बंगरहवा, परेड सरकार, नेवलगंज, बेंकटाचार्य गंज तक सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जन जागरूकता रैली निकाली। उन्होंने डोर टू डोर सर्वे करके ग्रामवासियों को सामाजिक कुरीतियों दहेज न लेने, बालश्रम न कराने, बाल विवाह रोकने, नशा न करने, जुआ न खेलने के लिए प्रेरित किया। सर्वेक्षण में स्वयं सेवक अभिजीत यश भारती, अनूप तिवारी, जगन्नाथ, डब्लू सिंह, मधुसूदन गौड़, शेष नारायन यादव, प्रिया तिवारी, मोहिनी तिवारी, बबिता आनंद, सूरज मिश्रा, वर्षा सिंह आदि शामिल रहे। स्वंय सेवकों ने सम्मय माता मंदिर की सफाई की और भजन गीत गाए। इस मौके पर वरिष्ठ कार्यक्रमाधिकारी पवन कुमार सिंह, डा. बैजनाथ पाल, डा. हरीश कुमार शुक्ला आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. परवेज आलम ने किया। कार्यक्रमाधिकारी डा. दिलीप शुक्ला ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

यह भी पढें : दिल्ली हाईकोर्ट के जज साहब को बड़ा झटका

नम्र निवेदन

सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

error: Content is protected !!