Gda : अज्ञात महिला का शव बरामद
संवाददाता
गोंडा। जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंडा-लखनऊ रेलवे मार्ग पर रविवार को पूर्वान्ह चंगेरिया गांव के पास एक महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह जानकारी देते हुए आज प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि मृतका की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है। शव की हालत को देखते हुए प्रथम दृष्टया ट्रेन से गिरकर मौत की आशंका जताई जा रही है। महिला के सिर से काफी खून बहा था और उसके शरीर पर कोई कपड़े नहीं थे। शव लगभग एक दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। पुलिस महिला की पहचान के लिए सोशल मीडिया और स्थानीय लोगों की मदद ले रही है। साथ ही, आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ जारी है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। मौत के वास्तविक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। फिलहाल, पुलिस महिला की शिनाख्त में जुटी है।
यह भी पढें : रात तीन बजे सड़क पर क्यों निकले डीएम?
नम्र निवेदन
सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310