फर्जी प्रमाणपत्र जारी कर फंसे 11 लेखपाल
आंगनबाड़ी चयन में गलत आय व निवास प्रमाणपत्र बनाने का आरोप
डीएम ने चिन्हित सभी लेखपालों के खिलाफ दिया विभागीय कार्रवाई का आदेश
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। गलत आय व निवास प्रमाणपत्र जारी करवाने के आरोप में जिले के 11 लेखपाल फंस गए हैं। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने प्रकरण की नियमित तथा गहन समीक्षा करके सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश अपर जिलाधिकारी को दिया है। डीएम के इस निर्देश के बाद राजस्व विभाग में हड़कम्प मच गया है।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने आज यहां बताया कि पिछले दिनों समन्वित बाल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद की 17 आंगनबाड़ी परियोजनाओं में कुल 231 पदों पर चयन प्रक्रिया शुरू की गई थी। सम्बंधित ग्राम पंचायतों की निवासी महिला उम्मीदवारों को इस पद के लिए आवेदन करना था। भर्ती प्रपत्र में राजस्व विभाग द्वारा जारी आय व निवास प्रमाणपत्र भी लगाया जाना था। जिलाधिकारी ने बताया कि इस पद पर आवेदन करने वाले 12 उम्मीदवारों ने जिले में तैनात 11 लेखपालों के माध्यम से दुरभिसंधि करके गलत आय व निवास प्रमाणपत्र बनवा लिया और उसी के आधार पर आवेदन कर दिया।
यह भी पढें: मेहुल चोकसी की बेल्जियम में गिरफ्तारी
जिला प्रशासन ने चयन प्रक्रिया को पारदर्शी एवं निष्पक्ष बनाए रखने के उद्देश्य से संभावित चयन परिणामों को सूचना पट्ट पर सार्वजनिक किया गया, जिससे आय व निवास प्रमाणपत्र समेत सभी प्रमाणपत्रों के बारे में आम जन की आपत्तियां प्राप्त की जा सकें। इन आपत्तियों की गंभीरता से जांच कर सम्बंधित दस्तावेजों का स्थलीय सत्यापन कराया गया। इस जांच में पाया गया कि 12 उम्मीदवारों ने 11 लेखपालों के माध्यम से गलत आय व निवास प्रमाणपत्र बनवाकर प्रस्तुत किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि आवेदकों से दुरभिसंधि करके गलत आय और निवास प्रमाणपत्र को जारी किए जाने पर उन्होंने सम्बंधित कर्मचारियों की रिपोर्ट तलब किया तो प्रकाश में आया कि गोंडा जिले की विभिन्न तहसीलों में कुल 12 प्रकरणों में चयन प्रक्रिया को प्रभावित करने के उद्देश्य से यह फर्जी प्रमाणपत्र जारी किए गए थे। इन सभी मामलों में लेखपालों की संलिप्तता स्पष्ट रूप से प्रमाणित पाई गई। डीएम ने बताया कि जांच में सदर तहसील के 6, मनकापुर के 1, तरबगंज के 2 और कर्नलगंज से दो लेखपाल दोषी पाए गए।
यह भी पढें: मोहन भागवत ने किया प्रदेश के पहले संघ भवन का उद्घाटन
जिलाधिकारी ने बताया कि गलत आय व निवास प्रमाणपत्र जारी करने वाले लेखपालों में सदर तहसील से लेखपाल अभिजीत कुमार (अनंतपुर), हिमांशु कुमार (गिलौली), संगीता गौड़ (गोविंद पारा), प्रवीण कुमार (बनवरिया), ज्ञान प्रकाश मिश्रा (खिरौरा मोहन, वर्तमान में राजस्व निरीक्षक) और पवन कुमार तिवारी (रामापुर) का नाम सामने आया है। इसी प्रकार मनकापुर तहसील में पदोन्नत राजस्व निरीक्षक राम बहादुर यादव (वर्तमान में हरदोई में प्रशिक्षणरत) पर दो मामलों में दोष सिद्ध हुआ है। तरबगंज तहसील से दीपक त्रिपाठी (वजीरगंज), मनोज चौबे (दुर्जनपुर डिक्सिर) और प्रभात कुमार (निंदूरा कर्नलगंज) शामिल हैं। एक अन्य लेखपाल रामनाथ पदोन्नति के उपरांत तहसील उतरौला में तैनात हैं।
यह भी पढें: बृजभूषण का रामजीलाल पर तीखा हमला
जिलाधिकारी ने कहा कि फर्जी प्रमाणपत्र जारी करने के प्रकरण में दोषी पाए गए सभी लेखपालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। सभी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी ऐसी अनियमितताओं में संलिप्त पाया गया, तो उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही होगी।
जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) को निर्देशित किया है कि फर्जी प्रमाणपत्र जारी करने के सभी मामलों की साप्ताहिक समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि कार्रवाई की निगरानी निरंतर की जा सके। इस पूरे प्रकरण में गोंडा लेखपाल कार्रवाई एक चेतावनी बनकर सामने आई है, जिससे जिले में सरकारी कार्यप्रणाली की पारदर्शिता बनाए रखने का संदेश स्पष्ट हो गया है।
यह भी पढें: आकाश आनंद की माफी से पिघला मायावती का दिल
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com