Wednesday, January 14, 2026
Homeराष्ट्रीयDilip Ghosh ने सहयोगी Rinku Mazumdar से रचाई शादी

Dilip Ghosh ने सहयोगी Rinku Mazumdar से रचाई शादी

Rinku Mazumdar और Dilip Ghosh की अनसुनी प्रेमकथा को मिली मंज़िल

60 की उम्र में एक निजी समारोह में हुए परिणय सूत्र में बंधे Dilip Ghosh

राज्य डेस्क

कोलकाता। Dilip Ghosh पश्चिम बंगाल की राजनीति में एक नया मोड़ उस समय आया जब भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने 60 वर्ष की उम्र में शादी कर सबको चौंका दिया। अक्सर अपने तीखे बयानों और कड़े तेवरों के लिए पहचाने जाने वाले घोष ने अब अपने निजी जीवन में एक सुखद बदलाव लाया है। उन्होंने अपनी ही पार्टी की सहयोगी रिंकू मजूमदार से विवाह कर लिया है।
यह विवाह कोलकाता के न्यू टाउन स्थित घोष के आवास पर बेहद निजी तरीके से संपन्न हुआ। समारोह में केवल करीबी रिश्तेदार और पार्टी सहयोगी शामिल हुए। यह विवाह सार्वजनिक रूप से तो नहीं हुआ, लेकिन जैसे ही ख़बर फैली, बंगाल की राजनीति में हलचल मच गई।

Dilip Ghosh और रिंकू की प्रेमकथा की शुरुआत

सूत्रों के अनुसार, Dilip Ghosh और रिंकू मजूमदार की मुलाकात सुबह की सैर के दौरान हुई थी। समय के साथ यह जान-पहचान गहरी दोस्ती और फिर रिश्ते में बदल गई। बताया जा रहा है कि विवाह का प्रस्ताव रिंकू के परिवार की ओर से आया था, जिसे दिलीप घोष ने सहजता से स्वीकार कर लिया। रिंकू मजूमदार भाजपा की सक्रिय कार्यकर्ता हैं और पार्टी की महिला शाखा, ओबीसी मोर्चा और हथकरघा प्रकोष्ठ जैसी इकाइयों में वर्षों से सक्रिय रही हैं। यह उनकी दूसरी शादी है और उनका एक बेटा भी है।

यह भी पढें: भाजपा ने बिहार में राजद को दिया बड़ा झटका

Dilip Ghosh ने मां की इच्छा पूरी की

Dilip Ghosh ने खुद एक चैनल से बातचीत में कहा कि उनकी मां हमेशा चाहती थीं कि वे शादी करें। उन्होंने कहा, ‘मां का सपना था कि मैं विवाह करूं। उनके सपने को पूरा करते हुए मैंने यह कदम उठाया है।’ उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस शादी का उनके राजनीतिक जीवन पर कोई असर नहीं पड़ेगा और वे पहले की तरह सक्रिय राजनीति में बने रहेंगे।

BJP नेताओं की मौजूदगी और शुभकामनाएं

विवाह के दिन सुबह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार समेत कई वरिष्ठ नेता दिलीप घोष के आवास पहुंचे और उन्हें शुभकामनाएं दीं। तृणमूल कांग्रेस के कुणाल घोष और देबांगशु भट्टाचार्य जैसे विपक्षी नेताओं ने भी उन्हें बधाई दी, जो बंगाल की राजनीति में एक दुर्लभ सौहार्द का उदाहरण है। शादी से पहले दोनों को एक आईपीएल मैच में साथ देखा गया था, जहां से उनके रिश्ते की चर्चाएं शुरू हुई थीं।

यह भी पढें: गो तस्करी पर पुलिस सख्त, वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

संघ से जुड़े रहे हैं दिलीप घोष

Dilip Ghosh युवावस्था से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे हैं। भाजपा में 2015 में सक्रिय भूमिका निभाते हुए उन्होंने बंगाल में पार्टी को सीपीएम की जगह विपक्ष की मुख्य धुरी बना दिया। वे खड़गपुर से सांसद रह चुके हैं और पार्टी के कड़े रुख वाले नेताओं में गिने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने एक बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया था, जिसमें उन्होंने हिंदुओं से घर पर हथियार रखने का आह्वान किया था। यह बयान उस समय आया जब मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून को लेकर हिंसा फैली थी, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई थी।

राजनीति में जारी रहेगा योगदान

Dilip Ghosh ने यह स्पष्ट किया है कि उनका विवाह निजी निर्णय है और इससे उनका राजनीतिक समर्पण कम नहीं होगा। पार्टी में उनकी भूमिका आने वाले विधानसभा चुनावों में भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Dilip Ghosh ने सहयोगी Rinku Mazumdar से रचाई शादी
भाजपा नेता दिलीप घोष ने 60 साल की उम्र में रिंकू मजूमदार से की शादी!

हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h

आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310

यह भी पढें: रेप को लेकर हाईकोर्ट का अप्रत्याशित फैसला

कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular