Friday, January 16, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरऋण गबन का चौंकाने वाला खुलासा, बैंक मैनेजर गिरफ्तार

ऋण गबन का चौंकाने वाला खुलासा, बैंक मैनेजर गिरफ्तार

संवाददाता बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में मुख्यमंत्री उद्दम ऋण योजना के तहत हुए ऋण गबन के एक गंभीर प्रकरण में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में एक बैंक मैनेजर और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि इन्होंने मिलकर आवेदक से धोखाधड़ी कर लाखों रुपये का सरकारी धन हड़प लिया। शिकायत से खुली फर्जीवाड़े की परतें यह मामला उस समय सामने आया जब जुवारा गांव निवासी सुनील कुमार वर्मा ने पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने ऋण गबन की आशंका के तहत इण्डियन बैंक शाखा रेहरा बाजार में मुख्यमंत्री उद्दम ऋण योजना के तहत आवेदन किया था। बैंक ने उनका 9 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत किया, लेकिन उन्हें केवल 99 हजार रुपये ही प्राप्त हुए। शिकायत की जांच के बाद यह तथ्य सामने आया कि बैंक के शाखा प्रबंधक ने अपने सहयोगियों रिंकू शर्मा और मुंशीलाल वर्मा के साथ मिलकर शेष 7 लाख रुपये की राशि धोखाधड़ी से निकाल ली थी। यह कृत्य स्पष्ट रूप से सरकारी धन के गबन की श्रेणी में आता है। यह भी पढें: भारत पाक तनाव : पाक के झूठे दावों का भांडाफोड़ पुलिस ने तत्परता से की कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर इस मामले में थाना रेहरा बाजार पर मुकदमा संख्या 65/2025 धारा 420, 409, 120बी आईपीसी के तहत दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले में मुख्य अभियुक्त बैंक मैनेजर अयोध्या प्रसाद जौहरी को दतौली पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही उसके सहयोगी बृजेश कुमार सिंह को अधीनपुर पावर हाउस के पास से दबोचा गया। दोनों को आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तारी से पहले हो चुकी थीं दो और गिरफ्तारियां इस मामले में पहले से ही असिस्टेंट मैनेजर अतिन सक्सेना और वीसी रिंकू शर्मा को एक अन्य मुकदमे संख्या 55/2025 में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अतिन सक्सेना पर फर्जी भौतिक सत्यापन कराने का आरोप है, जो ऋण स्वीकृति की प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा था। यह भी पढेंGonda News : सास बहू सुसाइड ने मचाया हड़कंप पूछताछ में कबूला गया गबन का सच गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने अयोध्या प्रसाद जौहरी से पूछताछ की तो उसने माना कि वह जानबूझकर ग्रामीण क्षेत्र में पोस्टिंग कराता था ताकि कम पढ़े-लिखे और सीधे-साधे लोगों को आसानी से भ्रमित कर सके। उसने बताया कि वह दलालों की मदद से ऋण आवेदकों को बहला-फुसलाकर लोन पास कराता था और बाद में अधिकांश रकम खुद हड़प लेता था। उसने यह भी स्वीकार किया कि सुनील वर्मा के 9 लाख रुपये के ऋण में से केवल 99 हजार रुपये उन्हें दिए गए थे और शेष रकम वह और उसके साथी मिलकर खा गए। इसके लिए उन्होंने फर्जी कोटेशन और बिल तैयार कराए और नकली कंपनियों के नाम से धन निकासी कर ली। अब भी फरार हैं दो आरोपी इस ऋण गबन मामले में अभी भी दो आरोपी सुरेश वर्मा और मुंशीलाल वर्मा फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को रवाना कर दिया गया है। पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह पूरा मामला न सिर्फ सरकारी योजना में भ्रष्टाचार का उदाहरण है, बल्कि यह आम जनता के विश्वास को ठेस पहुंचाने वाला भी है। मुख्यमंत्री उद्दम ऋण योजना जैसी महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहन देना था, लेकिन कुछ भ्रष्ट बैंक अधिकारियों और उनके एजेंटों की मिलीभगत ने इसको ही दागदार बना दिया। यह भी पढें: भारत-पाक तनाव : ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए 5 खूंखार आतंकी पुलिस की तत्परता से सामने आया फर्जीवाड़ा बलरामपुर पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई की बदौलत यह बड़ा घोटाला सामने आ सका। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और सरकारी योजनाओं में लिप्त भ्रष्टाचार पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा। गिरफ्तार अभियुक्तों में अयोध्या प्रसाद जौहरी निवासी मिठाई वाटिका न्यू लिटिल चैम्प स्कूल, पटेल नगर मनकापुर जनपद गोंडा स्थायी पता डुमरियागंज जिला सिद्धार्थनगर तथा बृजेश कुमार सिंह निवासी अधीनपुर थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर शामिल हैं। गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह, एसएसआई शिव लखन सिंह, समर बहादुर सिंह, प्रभात पाल व दीपक कुमार शामिल रहे। हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डल और जनपद मुख्यालयों पर भी हमें संवाददाता की आवश्यकता है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310 यह भी पढें: ईंधन आपूर्ति पर अफवाहों का कहर! कई राज्यों में कतारें

कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular