प्रादेशिक डेस्क
अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ जिले में रविवार को एक खौफनाक बस हादसा हुआ, जिसमें बारात की बस में खिड़की के पास बैठे एक 11 वर्षीय बच्चे का सिर एक डीसीएम वाहन की चपेट में आने से धड़ से अलग हो गया। यह दर्दनाक बस हादसा कोतवाली हाथरस जंक्शन के महौ रोड स्थित रेलवे लाइन के पास निर्माणाधीन पुल के समीप हुआ। हादसे के बाद बारात में मातम छा गया और मौके पर चीख-पुकार मच गई।
निर्माणाधीन पुल के पास हुआ दर्दनाक बस हादसा
बस हादसा रविवार दोपहर हाथरस से मेवली जा रही एक बारात की बस के साथ हुआ, जिसमें अलीगढ़ के मगदूम नगर निवासी आस मोहम्मद का 11 वर्षीय बेटा मोहम्मद अली भी सवार था। अली खिड़की के पास बैठा था और बारात कैलोरा चौराहा पार कर महौ रोड पर चल रही थी, तभी निर्माणाधीन पुल के पास ट्रैफिक अव्यवस्था के चलते एक डीसीएम वाहन बस के एकदम नजदीक आ गया।
डीसीएम की चपेट में आते ही बस हादसा इतना भयानक था कि अली का सिर मौके पर ही धड़ से अलग हो गया। यह देख बस में सवार लोगों की चीख निकल गई। बच्चा खून से लथपथ सड़क पर गिर पड़ा। बच्चे का पिता आस मोहम्मद पास की एक कार में था। जब उसे हादसे की सूचना मिली तो वह बदहवास होकर मौके पर दौड़ा और बेटे के कटे सिर को गमछे में लपेटकर फूट-फूट कर रोने लगा।
यह भी पढें: Iran Israel War: अमेरिकी बमबारी के बाद पश्चिम एशिया में बढ़ा संकट
शादी की खुशियां मातम में बदलीं
घटना के बाद बस में सवार दोनों दूल्हों साहिल और दानिश को कुछ चुनिंदा लोगों के साथ विवाह स्थल की ओर रवाना किया गया। शादी वाले घर में मातम पसरा हुआ था। परिजनों ने बताया कि मृतक बच्चा दोनों दूल्हों का चचेरा भाई था। इस बस हादसे के कारण बारात की खुशी देखते ही देखते गम में तब्दील हो गई।
पुलिस जांच में जुटी, ड्राइवर हिरासत में
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने डीसीएम चालक और बस चालक को हिरासत में ले लिया। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बस हादसा का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों की भीड़ जुट गई और लोगों में आक्रोश देखा गया।
यह भी पढें: मंदिर से लौटते वक्त ये 3 गलतियां पड़ सकती हैं भारी

प्रत्यक्षदर्शियों की आंखों में दहशत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह बस हादसा बेहद दर्दनाक था। सड़क किनारे बच्चे के कटे सिर को चाचा ने उठाकर गमछे से ढका। पिता अपने बेटे के चेहरे से मिट्टी साफ करते हुए बदहवास नजर आया। लोगों ने उसे पानी पिलाया और संभालने की कोशिश की। हादसे की भयावहता ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है।
दर्दनाक दुर्घटना से सबक लेने की ज़रूरत
यह बस हादसा एक बार फिर ट्रैफिक अव्यवस्था और निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी की भयावह परिणति को सामने लाता है। बारात जैसी खुशी के मौके पर इस तरह की दुर्घटना न केवल परिवार बल्कि पूरे समाज के लिए चेतावनी है कि सड़क सुरक्षा नियमों और बच्चों की सावधानी में कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए।
यह भी पढें: लिव इन मर्डरः थप्पड़ से बौखलाए आशिक ने गर्लफ्रेंड का गला घोटा
