किसान को न्याय दिलाने में सफल हुई एंटी करप्शन टीम
Bribe Arrest ने उजागर किया सिस्टम का भ्रष्ट चेहरा
अतुल भारद्वाज
गोंडा। जिले में भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने शुक्रवार को कर्नलगंज तहसील के शाहपुर धनावा क्षेत्र में तैनात राजस्व निरीक्षक संजय शुक्ला को किसान से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। यह Bribe Arrest तहसील परिसर स्थित उनके सरकारी आवास से हुई और पूछताछ के बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने राजस्व निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
ट्रैप टीम प्रभारी निरीक्षक राम सहाय यादव ने बताया कि शाहपुर निवासी किसान रामकुमार ने अपनी जमीन की पैमाइश कराने के लिए धारा-24 के तहत न्यायालय में वाद दायर किया था। अदालत ने राजस्व निरीक्षक संजय शुक्ला को पैमाइश कर रिपोर्ट लगाने के आदेश दिए थे, लेकिन शुक्ला रिपोर्ट लगाने के नाम पर लगातार रिश्वत की मांग कर रहे थे। आखिरकार किसान ने एंटी करप्शन थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद Bribe Arrest की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
राम कुमार के प्रयासों के बावजूद जब राजस्व निरीक्षक बिना पैसे के रिपोर्ट लगाने को तैयार न हुए तो एंटी करप्शन संगठन ने देवीपाटन मंडल मुख्यालय से एक विशेष टीम गठित की। राजस्व निरीक्षक ने किसान से पैसा लेने के लिए अपने तहसील परिसर स्थित सरकारी आवास पर बुलाया। इसी दौरान पहले से सतर्क ट्रैप टीम ने उन्हें 10 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
55 वर्षीय आरोपी राजस्व निरीक्षक लखनऊ के इंदिरा नगर का निवासी है। गिरफ्तारी के बाद उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया और जेल भेजने की तैयारी की गई। यह Bribe Arrest न केवल प्रशासन की कार्रवाई को दर्शाता है बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम को भी मजबूती प्रदान करता है।
इस मामले ने किसानों में एक सकारात्मक संदेश दिया है कि न्याय पाने के लिए भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ा होना जरूरी है। प्रशासन का कहना है कि इस तरह के Bribe Arrest भविष्य में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में सहायक होंगे।
यह भी पढें : Hospital tragedy: निजी अस्पताल में दो नवजातों की दर्दनाक मौत
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : अतुल भारद्वाज, सम्पादक मोबाइल: 8619730058 E-Mail: hindustandailynews1@gmail.com
