25

Brh : 60 लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

संवाददाता

बहराइच। भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक नेपाली तस्कर को तीन किलो 65 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। उसके विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। बरामद चरस को सीज कर दिया गया है। रुपईडीहा के प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि पुलिस और एसएसबी की टीम भारत-नेपाल सीमा पर आने-जाने वालों की जांच कर रही थी। उप निरीक्षक अशोक कुमार की टीम ने रविवार की रात करीब एक बजे नेपाल से आने वाले धीरेन्द्र पण्डित केसी पुत्र भुवन बहादुर केसी निवासी प्यूठान नगर पालिका वार्ड नम्बर 10 थाना मरन ठाना चौकी जिला प्यूठान, राष्ट्र नेपाल को जांच के दौरान एसएसबी चेक पोस्ट के पास से पकड़ लिया। उसके पास से 03 किलो 65 ग्राम चरस बरामद हुआ। अभियुक्त के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है, जबकि बरामद चरस को सीज कर दिया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदुम्न सिंह ने बताया कि बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 60 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि तस्कर भारतीय क्षेत्र में किसी को चरस की खेप देने के लिए आ रहा था। तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी टीम में रुपईडीहा थाने के आरक्षी सुनील कुमार व विवेक सिंह और एसएसबी के निरीक्षक भरत पाठक, एसआई अरविन्द कुमार, अंकित कुमार, जगदीश सिंह, बजारे विपुल विष्णु, अमल सी, निजरा मेंहदी दास आदि शामिल रहे।

यह भी पढें : तड़के 5 बजे भारी फोर्स लेकर इसलिए निकलीं DM!

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!