Blp : लापरवाही में हटाए गए पीएचसी प्रभारी
डिप्टी सीएम के निर्देश पर जांच के लिए चार सदस्यीय समिति गठित
संवाददाता
बलरामपुर। जिले के रेहरा बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में करंट से झुलसे बिजली कर्मी अलगराम प्रजापति को समुचित इलाज न मिलने के प्रकरण को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गंभीरता से लिया है। आरोप है कि जिस समय मरीज इलाज के लिए पहुंचा था, उस वक्त प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. उत्कर्ष मिश्रा ड्यूटी पर उपस्थित नहीं थे। मौके पर अन्य डॉक्टर व फार्मासिस्ट ने लाइनमैन को प्राथमिक उपचार मुहैया कराया। फिर रोगी को अन्य अस्पताल को रेफर कर दिया। रास्ते में लाइनमैन की मृत्यु हो गयी। सोशल मीडिया से प्राप्त शिकायत का डिप्टी सीएम ने संज्ञान लिया। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को डॉ. उत्कर्ष मिश्रा रेहरा बाजार पीएचसी से हटाने के निर्देश दिए। पीएचसी के समस्त प्रभार सादुल्लाहनगर सीएचसी के डॉ. मंशा लाल को हस्तगत कर दिए गए हैं। डॉ. उत्कर्ष को मथुरा बाजार की पीएचसी में स्थानान्तरित किया गया है। डिप्टी सीएम के निर्देश पर सीएमओ ने चार सदस्यीय कमेटी गठित की है। जिसमें अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार चौधरी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रविनंदन त्रिपाठी, जिला मलेरिया अधिकारी राजेश कुमार पांडेय और स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र शामिल हैं। पूरे प्रकरण की जांच रिपोर्ट एक सप्ताह के अन्दर तलब की है। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी चिकित्साधिकारी के विरुद्ध शासन स्तर से भी कार्यवाही की जायेगी।
यह भी पढें : अयोध्या आने वाले श्रद्धालु गोंडा में करेंगे सैर
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com