Blp : उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उतरौला के अधीक्षक सम्मानित
रोहित गुप्ता
बलरामपुर। जनपद में सेवा सुशासन दिवस के तहत विगत तीन दिनों से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज ब्लॉक उतरौला को आयुष्मान भारत योजना में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के विधान परिषद सदस्य सकेत मिश्रा, जिला अधिकारी बलरामपुर पवन अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी की उपस्थिति में स्वास्थ्य अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला, डॉ. चंद्र प्रकाश सिंह को सर्वश्रेष्ठ अवार्ड प्रदान किया गया।
यह भी पढें : स्कूलों में फिर खेले जाएंगे ये 75 पारंपरिक भारतीय खेल
उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिला सम्मान
ब्लॉक उतरौला को यह सम्मान गरीब और जरूरतमंद लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला ने आयुष्मान भारत योजना के तहत सर्वाधिक लाभार्थियों का पंजीकरण, मुफ्त इलाज की उच्चतम दर और चिकित्सा सेवाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में सराहनीय कार्य किया है। पुरस्कार ग्रहण करते हुए स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि “यह सम्मान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की पूरी टीम के समर्पित प्रयासों का परिणाम है। आयुष्मान भारत योजना ने गरीब और जरूरतमंद परिवारों को राहत प्रदान की है। हमारा लक्ष्य इस योजना को और प्रभावी बनाकर अधिकतम लोगों तक पहुंचाना है।“
यह भी पढें : UP : 4 बच्चों की हत्या कर इसलिए फांसी पर झूल गया पिता!
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की सराहना
सम्मान समारोह में जिले के कई प्रमुख अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस दौरान आयुष्मान मित्रों, स्वास्थ्य कर्मियों और लाभार्थियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। विधान परिषद सदस्य सकेत मिश्रा ने कहा, “बलरामपुर जिले को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में आदर्श बनाना हमारा लक्ष्य है। उतरौला ब्लॉक ने आयुष्मान भारत योजना में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिससे जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों को भी प्रेरणा मिलेगी।“ इस सम्मान से उत्साहित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भविष्य में स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया। जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में सरकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे।
यह भी पढें : चार IPS समेत 7 पुलिस अफसरों के घर CBI का छापा
नम्र निवेदन
सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310