अगली बार बात सड़क पर होगी-भाजपा सांसद ने कलेक्टर से कहा
राज्य डेस्क
भोपाल। मंदिर के पास शराब दुकान खोले जाने को लेकर स्थानीय लोगों की नाराजगी और विरोध के बीच भाजपा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी और देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह के बीच टेलीफोन पर हुई तीखी बातचीत ने प्रशासन को असहज स्थिति में ला दिया है। सांसद ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यह उनका ‘आखिरी कॉल’ है, और अगली बार ‘फेस-टू-फेस रोड पर बात होगी’, जिसकी ‘पूरी जिम्मेदारी’ प्रशासन की होगी।
मंदिर के पास शराब दुकान अस्वीकार्य-सांसद
यह विवाद मध्यप्रदेश के देवास शहर का है, जहां बस स्टैंड से कुछ दूरी पर बिहारीगंज क्षेत्र में भगवान भूतनाथ मंदिर के पास शराब दुकान खोले जाने से नाराज स्थानीय नागरिकों ने भाजपा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी से शिकायत की। रहवासियों ने पहले भी प्रशासन से कई बार इस दुकान को हटाने की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई न होने से आक्रोशित होकर वे सांसद से मिलने पहुंचे।
यह भी पढें: अश्लील हरकत की ऐसी सजा सोंची भी न थी!
आप मिसगाइड मत कीजिए, आखिरी बार बात कर रहा हूं
रहवासियों की बात सुनकर सांसद सोलंकी ने सीधे कलेक्टर को फोन मिलाया और नाराजगी जताई। उन्होंने साफ शब्दों में कहादृ ‘आप मिसगाइड मत कीजिए। मंदिर के ठीक बगल में शराब दुकान खोल दी गई है, महिलाएं वहां पूजा कैसे करेंगी? मैं शराब दुकान के खिलाफ नहीं, उसकी जगह के खिलाफ हूं।’ उन्होंने जोर देकर कहा, ‘उसे हटवाना ही होगा। यह मेरा आखिरी कॉल है, अगली बार बात सड़क पर होगी।’
प्रशासन को दी गई सीधी चेतावनी
भाजपा सांसद की यह बातचीत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें कलेक्टर बार-बार ‘सर, सर’ कहते सुने जा सकते हैं, जबकि सांसद का लहजा सख्त और दो टूक है। इस वायरल ऑडियो के बाद जिला प्रशासन दबाव में नजर आ रहा है, लेकिन अब तक शराब दुकान को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
भाजपा सांसद का हस्तक्षेप प्रशासन के लिए चुनौती
इस घटना ने एक बार फिर जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के बीच टकराव के सवाल को खड़ा कर दिया है। धार्मिक स्थल के पास शराब दुकान खोले जाने जैसे मुद्दों पर प्रशासन की संवेदनशीलता पर भी सवाल उठने लगे हैं। रहवासियों की बात को सुनते हुए जिस प्रकार से भाजपा सांसद ने हस्तक्षेप किया है, वह आने वाले दिनों में प्रशासन के लिए गंभीर राजनीतिक दबाव भी उत्पन्न कर सकता है।
यह भी पढें: पम्बन ब्रिज : भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।