17 साल के सौतले बेटे संग 40 वर्षीय महिला हो गई फरार
पिता बोला-बेटे संग भागी मां ने तोड़ा भरोसा, 3 महीने में ही बदल गया सब कुछ
राज्य डेस्क
चंडीगढ़। हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना क्षेत्र में बेटे संग मां के भागने का मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। यहां एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़का अपनी 40 साल की सौतेली मां को लेकर फरार हो गया। पीड़ित पिता राम किशन ने बताया कि बेटे संग भागी मां ने परिवार की मर्यादा और भरोसे को पूरी तरह से तोड़ दिया।
बासदल्ला गांव निवासी रामकिशन ने बताया कि उनकी पहली पत्नी से एक बेटा हुआ था लेकिन उसकी मौत के बाद उन्होंने सोहना नामक महिला से दूसरी शादी की। इस दूसरी पत्नी से उनकी एक बेटी भी है। बेटे संग भागी मां करीब 15 वर्षों से उनके साथ रह रही थी और सभी को यही लगता था कि घर में सब कुछ सामान्य है। लेकिन बेटे संग भागी मां ने अचानक ऐसा कदम उठाया कि पूरे परिवार को झटका लग गया।
रामकिशन ने बताया कि बेटा हाल ही में ननिहाल से घर आया था और करीब तीन महीने तक सौतेली मां के साथ रहा। शुरुआत में बेटा अपनी सौतेली मां को मां की तरह मानता था और रोज उसके पैर भी छूता था। मगर इसी दौरान बेटे संग भागी मां के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। रामकिशन का आरोप है कि बेटे संग भागी मां ने रिश्ते की पवित्रता को कुचल दिया और एक दिन अचानक दोनों गायब हो गए। पीड़ित पिता ने बताया कि उनके पत्नी की उम्र 40 साल है, जबकि बेटे की उम्र महज 17 साल है।
यह भी पढें: जब होमगार्ड ने रोका DM-SSP का रास्ता! जीता अफसरों का दिल
मां की इस हरकत ने इलाके में चर्चा का माहौल बना दिया है। रामकिशन ने इस मामले की शिकायत पुन्हाना सिटी थाना में की थी लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। पुलिस का कहना है कि दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली है, लेकिन रामकिशन का कहना है कि बेटे की उम्र अभी 17 साल ही है, इसलिए कोर्ट मैरिज संभव ही नहीं है। बेटे संग भागी मां के इस कदम ने पिता को बुरी तरह तोड़ दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को शिकायत भेजकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। रामकिशन का कहना है कि बेटे संग भागी मां केवल तीन महीने ही घर में रही थी और इसी दौरान उसने बेटे को बहकाया।
यह मामला समाज में गलत संदेश दे रहा है और रिश्तों को कलंकित कर रहा है। पीड़ित का कहना है कि जब भी वो थाने जाता है तो पुलिस उसे दोनों की शादी की बातें बताकर टाल देती है। लेकिन पिता का दर्द यही है कि बेटे संग भागी मां ने ऐसा कृत्य कर परिवार को हमेशा के लिए बदनाम कर दिया। फिलहाल बेटे संग भागी मां का कोई सुराग नहीं मिला है और पिता न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है।
यह भी पढें: Feticide Case: जीजा-साली के गंदे रिश्ते से दहला शहर
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com
