Basti News:SP को गोली मारने की धमकी देने वाला सिपाही बर्खास्त
देर रात निलंबित सिपाही ने फेसबुक वाल पर लाइव दी थी धमकी
संवाददाता
बस्ती। पुलिस अधीक्षक को गोली मारने की धमकी देने वाला सिपाही दिग्विजय राय को एसपी हेमराज मीणा ने बर्खास्त कर दिया। अनुशासनहीनता के आरोप में कप्तानगंज थाने के निलंबित सिपाही दिग्विजय राय ने गुरुवार की देररात फेसबुक वाल पर एसपी हेमराज मीणा, थानाध्यक्ष कप्तानगंज राजकुमार पांडेय सहित सात पुलिसकर्मियों को जान से मारने की धमकी दी थी। इसका लाइव प्रसारण करने का भी आरोप है। अपर पुलिस अधीक्षक रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक वीडियो यू ट्यूब पर अपलोड किया था। इसे अनुशासनहीनता मानते हुए आरोपित कप्तानगंज थाने के सिपाही दिग्विजय राय को निलंबित किया गया था। तीन और चार दिसंबर को इसकी ओर से पुलिस लाइन में अमर्यादित व्यवहार भी किया गया। अधिकारियों के बारे में अनर्गल प्रलाप किया गया। सोशल मीडिया पर वीडियो भी अपलोड किया गया, जिसमें आपत्तिजनक बातें कहीं गई। सिपाही के स्वजनों को बुलाया गया। इसके बाद उसे समझा बुझाकर घर रवाना कर दिया गया था। पुनः नौ और 10 दिसंबर को वापस आने के बाद आरोपित सिपाही ने पुलिस लाइन में हंगामा खड़ा कर दिया, कुर्सियां तोड़ी। इसके बाद फिर फेसबुक पर एक अमर्यादित पोस्ट डाली गई। मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी की ओर से उसे बर्खास्त कर दिया गया है। इसके द्वारा पुनः कोई अवैधानिक काम किया जाता है तो आइपीसी की धाराओं के तहत इसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। दिग्विजय राय यू ट्यूब पर एक आपत्तिजनक वीडियो अपलोड कर सुर्खियों में आया था। इसकी जानकारी जब एसपी हेमराज मीणा को हुई तो उन्होंने उसे निलंबित कर दिया था। आरोप है कि वह बिना अधिकारियों की अनुमति के वीडियो बनाकर उसे यू ट्यूब पर अपलोड करता है,जो पुलिस एक्ट के विरुद्ध है।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310